PMCH से फरार हुई कोरोनी की संदिग्ध महिला मरीज, सिवान से जुड़ा है कनेक्शन

Patna: कोरोना बीमारी (Corona Epidemic) को लेकर बिहार सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं एक तरफ जहां राज्य के अलग-अलग जिलों में इसके मरीजों (Corona Patient) की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में ही अस्पतालों से फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) से आया है जहां कोरोना की एक संदिग्ध मरीज फरार हो गई.

तीन दिनों से अस्पताल में थी भर्ती

जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच से फरार हुई महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. वो इस अस्पताल में पिछले तीन दिनों से जनरल वार्ड में भर्ती थी. उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद वो संदिग्ध हुई थी. महिला को सर्दी, खांसी की शिकायत थी जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से जुड़े लोगों के मुताबिक डॉक्टर संदेह के आधार पर उसका सैंपल लेना चाह रहे थे लेकिन वह सैंपल देने और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने से पहले ही अस्पताल से फरार हो गए.

पटना पुलिस ने सीवान पुलिस से साधा संपर्क

इस मामले में पीएमसीएच प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के समक्ष एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक सिवान की रहने वाली इस महिला के बारे में पता करने के लिए अस्पताल की पुलिस ने सिवान पुलिस से संपर्क साधा है जिसके बाद से महिला की खोजबीन जारी है. मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 64 है वहीं इस बीमारी का सबसे बुरा प्रभाव सिवान जिले पर पड़ा है. वहां एक ही परिवार के दो दर्जन लोग इस बीमारी का शिकार हुए हैं. ऐसे में एक महिला के फरार होने से जहां अस्पताल प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई है वहीं पुलिस भी फिलहाल इस महिला का पता लगाने और उसे समय रहते ही कोरेंटाइन करने की कोशिशों में जुट गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *