पप्‍पू यादव का संकल्‍प, चमकी बुखार मुक्त हो बिहार, डॉक्‍टरों के साथ गांव में कर रहे हैं कैंप

PATNA : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि पार्टी ने कुपोषणमुक्‍त बिहार बनाने का संकल्‍प लिया है और इसके लिए राज्‍यव्‍यापी अभियान चलाया जाएगा। आज पत्रकारों से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि च-मकी बुखार और कु-पोषण से बिहार में 400 से अधिक बच्‍चों की मौ-त हो गयी है। यह सब प्रशासनिक विफलता का परिणाम है। बच्‍चों की मौ-त के लिए सरकार जिम्‍मेवार है और यह ‘सरकारी न-रसंहार’ है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

श्री यादव ने कहा कि पार्टी स्थिति सामान्‍य होने के बाद ‘मौ-त के सौदागारों’ के खिलाफ व्‍यापक अभियान चलाएगी। इसके साथ ही कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाएगी।
आज वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के चमकी बुखार से प्रभावित गांवों का दौरा और पीडि़त परिजनों से मुलाकात के बाद श्री यादव ने कहा कि दोनों जिलों में 90 फीसदी गरीब बच्‍चे कुपो-षण के शिकार हैं। इसी कारण उन बच्‍चों को च-मकी जैसी जानलेवा बीमार हो रही है और वे मौ-त के शिकार हो जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वे दिल्‍ली-पटना के डाक्‍टरों की टीम और एम्‍बुलेंस लेकर कुपोषित प्रभावित गांवों में पहुंच रहे हैं और बच्‍चों के बेहतर इलाज की व्‍यवस्‍था भी कर रहे हैं। यह टीम अभी एक सप्‍ताह विभिन्‍न गांवों में जाकर बच्‍चों का इलाज करेगी।

आवश्‍यकता पड़ी तो बीमार बच्‍चों का इलाज पटना में भी करवाया जाएगा। साथ ही दवाई और दवाई के लिए पूर्व सांसद ने आर्थिक मदद भी की। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की स्थिति भयावह हो गयी है। जन अधिकार पार्टी (लो) कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाएगा। इमसें पार्टी के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता और स्‍थानीय लोगों की मदद ली जाएगी। इस दौरान पीडि़त बच्‍चों को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद की जाएगी। सांसद ने कहा कि वे आज रात मुसहरी प्रखंड के बैकुंठपुर गांव में कुपोषित परिवारों के बीच रहेंगे और पीडि़त बच्‍चों को इलाज करवाएंगे।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar #SKMCH #CHAMKIBUKHAR #savebiharchild

उनके परिजनों को हरसंभव मदद भी की जाएगी। मंगलवार को मीनापुर में कु-पोषण और च-मकी बीमार से प्रभावित गांवों में कैंप करेंगे और इलाज के साथ जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। कल ही श्री यादव सीतामढ़ी में ब-लात्‍कार पीडि़त युवतियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद फिर मुजफ्फरपुर में लौटकर कु-पोषण और च-मकी बीमार से पीडि़त बच्‍चों का यथावत संभव चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराएंगे। 

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *