‘बेशर्म’ BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी का पप्पू यादव को जवाब, ड्राइवर लेकर आओ, एम्बुलेंस ले जाओ

पप्पू यादव ने छपरा में, BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में खड़ी नई एम्बुलेंस दिखाई। ये सभी सांसद निधि से खरीदी गई थी। बेकार पड़ी थी। उधर सांसद महोदय कहते हैं, छपरा में गांव गांव एम्बुलेंस जा रही है। इनके लिए ड्राइवर नही मिले, पप्पू यादव ड्राइवर खोज दें और जितनी मर्जी एम्बुलेंस फ्री में लें जाएं।

इसी तरह बिहार के सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर तो लग गए, लेकिन उन्हें चलाने वाले टेक्नीशियन भर्ती करना बिहार सरकार को जरूरी नही लगा। सब उन्ही अस्पताल में लगे हैं शो पीस की तरह। दो स्वास्थ्य सचिव हटाये जा सकते हैं, लेकिन अमंगलू अपने पद पर बना रहेगा।

पत्रकार BJ विकास कहते हैं कि एम्बुलेंस को घर की शोभा बनाने वाले बेशर्म बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी अब दलील दे रहे हैं कि ड्राईवर नहीं मिल रहा… 6 मई को यह डीएम को लिखा हुआ पत्र दिखा रहे हैं… लेकिन इससे पहले कहां थे जब अप्रैल पूरा और मई का एक सप्ताह एम्बुलेंस वालों की दहशतगर्दी मची थी ?

जब आप एम्बुलेंस के लिए ड्राईवर नहीं प्रबंध कर पा रहे हैं तो ख़ाक सांसद है आप… आपको ड्राईवर नहीं… आप जैसों ईमानदारी का चोला ओढने वाले नेताओं को चुल्लू भर पानी की आवश्यकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *