अभी-अभी : बिहार के तारापुर से विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव, पार्टी ने प्रस्ताव किया पारित

बिहार विधानसभा उपचुनाव: जन अधिकार पार्टी (जाप) लोकतांत्रिक की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को तारापुर विधानसभा निर्वाचन उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार में दो सीटों पर होने वाली उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच पप्पू यादव की पार्टी ने ऐलान किया है कि तारापुर से पप्पू यादव भी बिहार विधान सभा का चुनाव लड़ सकते हैं

नाराज कांग्रेस उपचुनाव में RJD को देगी टक्कर:राजद ने बिना किसी समझौता के कुशेश्वरस्थान से उतारा उम्मीवार, कांग्रेस ने कहा-तारापुर समेत दोनों सीटों पर हम भी देंगे प्रत्याशी

बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन टूट गया। राजद ने रविवार को तारापुर और कुशेश्वर स्थान से उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है। बड़ी बात यह कि राजद ने कुशेश्वस्थान से अपना उम्मीदवार गणेश भारती को उतार दिया है और उसके लिए कांग्रेस से कोई बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा। अगर राजद ने कुशेश्वरस्थान से अपना उम्मीदवार वापस नहीं लिया तो कांग्रेस दोनों विस सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती RJD की तरफ से उम्मीदवार होंगे। वहीं, तारापुर से अरुण कुमार साह चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा है कि महागठबंधन में कांग्रेस और RJD के बीच में बात नहीं बनी। इसलिए RJD ने पहल करते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

पिछले कई दिनों से बिहार के इस उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में खींचतान मची हुई थी। कांग्रेस अपने लिए उम्मीदवार तय कर रहा था। लेकिन, RJD ने अंदरखाने से ही पूरा खेल कर दिया। RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अधिकारिक बयान देकर इस पर मुहर लगा दी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में खुलेगा चीनी मिल, एस्सार करेगी इन्वेस्टमेंट…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *