आज बेटियों के हाथ में है पटना एयरपोर्ट का पूरा बागडोर, A टू Z सारा काम आज इनको ही करवाना है

गर्व: एयर ट्रैफिक कंट्रोल और कम्युनिकेशन नेविगेशन सर्विलांस का रहेगा जिम्मा, पटना एयरपोर्ट की कमान आज महिलाएं संभालेंगी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर मंगलवार को जमीन से लेकर आसमान तक महिलाओं का दबदबा दिखेगा। पटना एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से लेकर कम्युनिकेशन नेविगेशन सर्विलांस (सीएनएस) तक की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी। ऐसे में उनके हाथों में विमानों को उड़ाने और लैंडिंग (उतारने) का नियंत्रण रहेगा।

पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि अलग-अलग शिफ्ट होने व अन्य तकनीकी कारणों से विमान परिचालन का पूरा कमांड महिला अफसरों या कर्मियों के हाथ में नहीं दिया जाएगा। मगर विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला अफसर और कर्मी पूरी तरह सक्रिय भूमिका में रहेंगी। सामान्य दिनों में भी बेहतर कार्यक्षमता दिखाकर इन्होंने अपनी योग्यता सिद्ध की है।

एयरपोर्ट पर लगेगा हेल्थ कैंप: निदेशक ने बताया कि इस बार एयरपोर्ट पर हेल्थ कैंप लगेगा, जहां महिलाकर्मी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगी। आउटसोर्सिंग से जुड़े पुरुष कर्मी भी अपने घर की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क करा सकेंगे। अस्पतालों में भी जांच की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर महिलाओं की संस्था कल्याणमयी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएगी। इसका नेतृत्व कल्याणमयी पटना शाखा की अध्यक्ष रंजना नेगी व सचिव आशा यादव करेंगी। इसके अलावा विमानन कंपनियों में स्पाइस जेट, इंडिगो, गो एयर, विस्तारा और एयर इंडिया की भी अलग-अलग तैयारी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *