पटना एयरपोर्ट पर आज दिखेगा महिला कर्मचारियों का दबदबा, विमान उड़ाने से लेकर सारा काम आधी आबादी के जिम्मे

पटना एयरपोर्ट पर तैनात महिला सीआईएसएफ की जवानों को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर करीब तीन दर्जन महिला जवान हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है। मौके पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आकाश से लेकर धरती तक महिलाओं के हाथ में कमान होगी। एक-दो महिला कैप्टन विमान उड़ाकर पटना आएंगी। यही नहीं, पटना एयरपोर्ट के एसटीसी, कम्युनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलांस से लेकर प्रशासन की जिम्मेबारी भी महिला अधिकारियों को दी जाएगी।

एक या दो शिफ्ट में इन्हें लगाया जाएगा। महिला अधिकारी एटीसी, ऑटोमेशन सिस्टम, रडार, आईएलएस की मदद से फ्लाइटों की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ कराएंगी। पिछले तीन साल से महिला दिवस के मौके पर महिला अधिकारियों और कर्मियों के जिम्मे ही एयरपोर्ट का सारा ऑपरेशन होता रहा है।

पुलिस की सुरक्षा में आठ महिला थानेदार, 296 सिपाही, 50 एसआई और तीन आईपीएस

पटना पुलिस की सुरक्षा में 2796 महिला सिपाही लगी हैं। इनके अलावा 50 एसआई और 282 एसआई भी पटना की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। पूरे जिले में 8 महिला थानेदार हैं। साथ ही 6 महिला इंस्पेक्टर और तीन आईपीएस हैं। एक भी महिला एसडीपीओ या डीएसपी पटना में तैनात नहीं हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *