फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, अब एक लीटर को देने होंगे इतने रुपये

Desk: तीन दिन की राहत के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में फिर वृद्धि शुरू हो गई है। शनिवार को पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 93.48 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल का मूल्य भी 16 पैसे प्रति लीटर बढ़त के साथ 86.73 रुपये हो गया। इस सप्ताह दो दिन कीमतों में वृद्धि थमी थी लेकिन इसके बाद से फिर इजाफा होने लगा है।

महज 27 दिनों में पेट्रोल 4.67 रुपये महंगा

एक फरवरी को पेट्रोल की कीमत 88.81 रुपये, जबकि डीजल की 81.71 रुपये प्रति लीटर थी। इस तरह महज 27 दिनों में पेट्रोल की कीमत 4.67 रुपये, जबकि डीजल की 5.02 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि से लोगों की परेशानी भी बढ़ी है।

शहर डीजल पेट्रोल

पटना 86.73 93.48

दिल्ली 81.47 91.17

कोलकाता 84.35 91.35

मुंबई 88.60 97.57

चेन्नई 86.45 93.11

(पेट्रोल डीजल की कीमत प्रति लीटर में हैं)

बता दें कि तीन दिन की राहत देने के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। शनिवार को डीजल की कीमत में 16 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 23 पैसे तक बढ़ी है। अब पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए नई दर देनी होगी। बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 93.48 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं एक लीटर डीजल के लिए 86.73 देने होंगे। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की वजह से हर तरह की चीजों के दाम बढ़ने की संभावना है। सबसे ज्यादा असर सवारी गाड़ियों पर दिख सकता है। पटना में तो वैसे भी ऑटो चालक किराया बढ़ाने पर अमादा हैं। ऐसे में राजधानी के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए अब पटनाइट्स को पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *