पटना जंक्शन पहुँचने के लिए बनने जा रहा अंडर ग्राउंड रास्ता, यात्रियों को जाम से मिलेगी निजात

राजधानी पटना को सरकार का एक तोहफा मिलने जा रहा है। बुद्धा स्मृति मल्टीपार्किंग से पटना जंक्शन तक अंडर ग्राउंड रास्ता बनाया जाएगा। रोजाना आने जाने वाले लोगों को जाम में हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इसका निर्माण करवाएगी। मिली खबर के मुताबिक निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। छठ पूजा के बाद निगम बोर्ड की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में टेंडर जारी करने पर फैसला लिया जाना है।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बुद्धा स्मृति मल्टीपार्किंग से पटना जंक्शन तक अंदर ग्राउंड रास्ता का निर्माण होगा। इसके लिए मल्टीपार्किंग के नजदीक से 8 मीटर अंदर तक खुदाई होगी। यह पैदल चलने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इसके साइड में ट्रैवलेटर लगाए जाएंगे जिससे पैदल चलने वाले लोग खड़े होकर आसानी से आगे निकल सकेंगे।

पटना जंक्शन फ्लाईओवर से बुद्धा स्मृति पार्क के लिए एलिवेटेड रोड बनाए जाने की भी योजना है। इसके निर्माण में तकरीबन 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बुद्धा स्मृति पार्क से आने वाले ऑटो डायरेक्ट पटना जंक्शन फ्लाईओवर पर पहुंचेंगे। रोजाना इस रूट से आने जाने वाले पैदल यात्रियों को बेहद फायदा होने वाला है। अंडर ग्राउंड रास्ता बनने से रोजाना होने वाली जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी। भारत के बड़े शहरों में इस तरह की सुविधा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *