बिहार में मुखिया चुनाव को लेकर बवाल, प्रत्याशी के समर्थकों के बीच रोड़ेबाजी, 11 घायल

पंचायत चुनाव में वोट को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में जमकर रोड़ेबाजी होने के साथ ही लाठी-डंडे चले। इसमें एक तरफ से छह तथा दूसरी तरफ से पांच लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी फतेहपुर से प्राथमिक इलाज के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। यह घटना फतेहपुर की मेयारी पंचायत के धरमपुर गांव में रविवार की रात की है।

बताया गया कि धरमपुर गांव में रविवार को पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक कुछ ग्रामीणों को वोट डालने का दबाव दे रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने दूसरे प्रत्याशी को वोट दे दिया। इसी बात को लेकर शाम में ही झड़प हुई थी। फिर रात में एक प्रत्याशी के कुछ समर्थक झगड़ा करने लगे। रोड़ेबाजी और लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में एक तरफ से संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, नीतीश कुमार, सुधीर कुमार, सुरेंद्र प्रसाद व बच्ची देवी घायल हो गए। सबके सिर, पैर, हाथ में गहरे जख्म हुए हैं। दूसरी तरफ से रंजीत कुमार, सुरेश प्रसाद, सिंटू कुमार, जागरूप प्रसाद व अरविंद कुमार भी चोटिल हुए हैं।

नालंदा : नारेबाजी और फायरिंग से भड़के लोगों ने प्रत्याशी समर्थक पर बरसाए रोड़े
हरनौत (नालंदा)| थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई। इस दौरान एक पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निवर्तमान मुखिया नामांकन करा, समर्थकों के साथ गांव लौट रही थीं। गांव में प्रत्याशी के बेटे और समर्थकों ने नारेबाजी। इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने उनपर रोड़ेबाजी की। इसके बाद मुखिया समर्थक भाग निकले। घटना के बाद ग्रामीण एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने फायरिंग से इंकार करते हुए बताया कि नामांकन कर गांव लौटने के दौरान बस्ती में रोड़ेबाजी की सूचना मिली है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर इसका आरोप लगा रहे हैं।

घायलों को गया रेफर किया, इलाके में तनाव
बोधगया| सातवें चरण के तहत 14 पंचायतों में चुनाव को लेकर प्लस टू हाई स्कूल में अलग-अलग पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। इस बीच बसाड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे विरजू मांझी जैसे ही प्रपत्र जमा करने के लिए तैयार हुए, कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया। उन्हें स्कूल परिसर से बाहर ले जाकर मारपीट की। स्कूल के बाहर रहे विरजू मांझी के समर्थक भी अज्ञात लोगों से भिड़ गए। मारपीट में कई लोग घायल हुए। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए मौके से बतसपुर के जीवेश कुमार को हिरासत में लिया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *