मु’स्लिम मालिक ने कराया अपने हिं’दू नौकर का अंतिम संस्कार, कंधा देकर खुद ले गया पटना का शमशान घाट

शव हिंदू का, कंधा मुस्लिम का…दुकानदार ने अपने स्टाफ का रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार, राजा बाजार के समनपुरा निवासी मोहम्मद अरमान की दुकान पर 30 साल पहले रामदेव भटकते हुए आ गए थे। : कंधे पर शव और राम नाम सत्य है बाेलते लाेग। शव हिंदू का और कंधा देने वाले मुसलमान। सर्वधर्म समभाव और भाईचारे का यह मिसाल पटना के समनपुरा में देखने काे मिला। मुस्लिम दुकानदार ने अपने सेल्समैन 75 वर्षीय रामदेव की माैत के बाद उनका हिंदू रीति-रिवाज के साथ दाह-संस्कार किया। दुकानदार के साथ मुस्लिम परिवार के अन्य लोग शव को कंधा देकर राम नाम सत्य है बोलते हुए घाट तक ले गए और अंतिम संस्कार किया। यह वाकया पटना से लेकर फुलवारी तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमेशा परिवार के सदस्य की तरह रखा
राजा बाजार के समनपुरा निवासी मोहम्मद अरमान की दुकान पर 30 साल पहले रामदेव भटकते हुए आ गए थे। अरमान ने उन्हें अपनी दुकान में काम दिया और परिवार के सदस्य की तरह रखा। रामदेव को अरमान ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार सम्मान देता था। उनकी घर में सेल्समैन की नहीं, बल्कि गार्जियन की हैसियत थी। सभी लोग उनको चाचा कहते थे। रामदेव की मौत हाे गई तो आसपास के सभी मुसलमानाें ने मिलकर उनके लिए अर्थी सजाई। पूरे हिंदू रीति-रिवाज से राम नाम सत्य है बाेलते हुए घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया। इसमें मोहम्मद रिजवान, दुकान के मालिक मोहम्मद अरमान, मोहम्मद राशिद और मोहम्मद इजहार अादि शामिल थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *