पटना मेट्रो पर मोदी सरकार मेहरबान, बजट में मिला 19130 करोड़, अब तेजी से होगा काम

PATNA-पटना मेट्रो पर मोदी सरकार मेहरबान, बजट में मिला 19130 करोड़, अब तेजी से होगा काम : आम बजट में मोदी सरकार ने बिहार के लिए जहां सरकारी खजाने को खोल दिया है। वहीं रेल बजट के तहत पटना मेट्रो पर विशेष ध्यान भी दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मेट्रो के लिए बजट में 19130 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे पटना मेट्रो को और राशि मिलने की उम्मीद है। वहीं बिहार में 5940 किमी एनएच विकसित होंगे।

पटना मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 पर सुरंगों, 6 अंडरग्राउंड स्टेशनों-नेटवर्क, सात एलिवेटेड स्टेशनों के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के तकनीकी सलाहकार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने 29 दिसंबर को दोनों कंपनियों को स्वीकृति पत्र जारी किया है।

नेटवर्क और स्टेशनों दोनों पर काम फरवरी 2022 में शुरू होने की संभावना है। क्योंकि PMRC को जनवरी के अंत तक जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) से ऋण मिल सकता है। नेटवर्क और स्टेशनों दोनों पर काम फरवरी 2022 में शुरू होने की संभावना है। क्योंकि PMRC को जनवरी के अंत तक जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) से ऋण मिल सकता है।

नेटवर्क और स्टेशनों दोनों पर काम फरवरी 2022 में शुरू होने की संभावना है। क्योंकि PMRC को जनवरी के अंत तक जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) से ऋण मिल सकता है। आकाशवाणी से राजेंद्र नगर तक 7.9 किलोमीटर लंबे छह अंडरग्राउंड स्टेशन, अंडरग्राउंड रैंप और ट्विन टनल का निर्माण 1,989 करोड़ रुपये से किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। कॉरिडोर II पर भूमिगत निर्माण कार्य में जुड़वां सुरंगों का डिजाइन और निर्माण, राजेंद्र नगर में भूमिगत रैंप और राजेंद्र नगर (विनिमेय स्टेशन), मोइनुल हक स्टेडियम , पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी में छह भूमिगत मेट्रो स्टेशन शामिल हैं ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *