पटना-मुजफ्फरपुर में 5-5 सौ बेड वाला कोरोना अस्पताल बनाएगी सेना, इलाज की तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी

PATNA : भारतीय सेना, बिहार के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल बनाएगी। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने इसके वास्ते रविवार को पटना और मुजफ्फरपुर में जगह देखी। फौरी जरूरत के हिसाब से यही माना गया है कि ये अस्पताल कैम्प या मेकशिफ्ट अस्पताल होंगे, जिसमें इलाज की तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी। सेना, आपात स्थिति में ऐसे अस्पताल तुरंत बना देती है। संभव है कि दोनों जगह बनने वाले ये अस्पताल 500-500 बेड के हों।

पटना जिला प्रशासन ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की टीम को अस्पताल की जगह के रूप में वेटनरी ग्राउंड, ईएसआई (बिहटा) और आर्मी कैंटोनमेंट एरिया दिखाया। टीम ने मुजफ्फरपुर में चक्कर मैदान, एमआईटी परिसर, पताही एयरपोर्ट तथा झपहा के सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया। दोनों जिलों के वरीय अधिकारियों के अनुसार हमने उन्हें जगह दिखा दी है। इसके तय होते ही अस्पताल के बनने की बात कही गई और यह भी यह अधिकतम 15 दिन में बन जाएगा। इसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। सूत्रों के मुताबिक 500 बेड के इस अस्पताल में 150 बेड वेंटिलेटर से युक्त होंगे। यह पूरी तरह कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पताल होगा। आगे के दिनों में दूसरे जिलों में भी ऐसा हो सकता है।

अनलॉक-3 में स्कूल नहीं, पर खुल सकते हैं सिनेमा हॉल-जिम : देश में 31 को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है। ऐसे में अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल खोले जा सकते हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात है। इससे पहले मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी, जिसके बाद हॉल मालिक 50% दर्शकों के साथ थिएटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं।

देश : एक दिन में 50 हजार और मरीज, संक्रमित 14 लाख पार : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को 14 लाख पार कर गई। रविवार को 50,218 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर अब तक 14,32,773 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 725 और मौ/तों के साथ मृतक 32,769 पहुंच गए। लगातार छठवां दिन है, जब 650 से ज्यादा मौ/तें हुईं। रविवार काे मृत्यु दर 2.29% रही। महाराष्ट्र में 9,431 नए मरीजों के साथ संक्रमित 3,75,799 हो गए। 24 घंटे में वहां 267 मौ/तें भी हुई। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 13,656 जानें जा चुकी हैं। महाराष्ट्र के अलावा 24 घंटे में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी 5000 से ज्यादा मरीज मिले।

पटना में पहली बार मरीज 600 के पार : पटना जिले में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहली बार 600 को पार कर गया। पिछले 24 घंटे में 616 नए केस मिलने के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 6433 पहुंच गई। सूबे में कुल 2605 नए संक्रमित मिले जिसमें 25 जुलाई को 1294 और 24 जुलाई व इसके पूर्व के 1311 नए संक्रमित शामिल हैं। इस तरह राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38919 हो गई।

स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक, दारोगा समेत 12 लोगांे की कोरोना से मौ/त : उधर, पटना एम्स में 9 समेत राज्य भर में कोरोना से 12 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय के मुख्य प्रबंधक रूपेश श्रीवास्तव भी शामिल हैं। मुजफ्फरपुर के मूल निवासी रूपेश पटना के पहले बैंक अधिकारी हैं जिनकी माैत काेराेना से हुई। 2009 बैच के दारोगा गजेन्द्र कुमार की गया के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौ/त हो गई। वे टाउन थाना जहानाबाद में पोस्टेड थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *