पटना में भी आइसोलेशन वार्ड में बदलने लगे ट्रेन कोच, मरीजाें के देखभाल के लिए मेडिकल प्रैक्टिशनर की हाेगी बहाली

Patna:ट्रेनों के कोचों को आईसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है. पूर्व मध्य रेल में फिलहाल दानापुर में 4, धनबाद में 3, हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में 3 और समस्तीपुर मंडल में 1 कोच को आईसोलेशन वार्ड में कन्वर्ट किया गया है. पहले चरण में 208 कोचों को कन्वर्ट किया जाना है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन अस्थायी आईसोलेशन वार्ड में मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए मेडिकल प्रैक्टिशनर की बहाली भी होगी. कांट्रैक्ट एक साल का होगा और हर माह वेतन होगा 75 हजार. बहाली वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगी. इंटरव्यू की तिथि 15 अप्रैल की है. जल्द ही अन्य मंडलों में भी बहाली के लिए इंटरव्यू की तिथि घाेषित की जाएगी.

स्लीपर कोचों को केबिन के रूप में विकसित किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल में कन्वर्ट किए गए कोचों में कुल 1664 बेड उपलब्ध हाेंगे. हर काेच में आठ बेड बनेंगे. दानापुर मंडल में 55, धनबाद में 45, सोनपुर में 37, समस्तीपुर में 22, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 20, हरनौत कारखाने में 29 काेचों काे क्वारंटाइन/आइसोलेशन काेच में कन्वर्ट करने की तैयारी है. इन कोचों में जीवनरक्षक दवाएं, चिकित्सा उपकरण, जांच मशीनें और पारा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे. मरीज की जरूरत के हिसाब से काेचों के एक शौचालय को स्नानागार में बदला जा रहा है, जिसमें सभी सुविधाएं रहेंगी. बेड बनाने के लिए दाेनाें मिडिल बर्थ काे हटाया गया है. दाे आॅक्सीजन सिलेंडर भी रखे जाएंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *