पटना NIT के अभिषेक-अदिति को मिला डेढ़ करोड़ से अधिक का सैलरी पैकेज, इन छात्रों ने भी लहराया परचम

आज हम जानेंगे आईआईआईटी इलाहाबाद और एनआईटी पटना से करोड़ों का पैकेज पाने वाले कैंडिडेट्स को. इनमें ट्रिपल आईटी इलाहाबाद से पलक मित्तल, अनुराग, प्रकाश गुप्ता पढ़े हैं. NIT पटना से अभिषेक कुमार व अदिति तिवारी पढ़ी हैं, जिन्हें रिकॉर्ड तोड़ पैकेज मिला है.

1- एनआईटी पटना-अभिषेक कुमार को यहां से 1.8 करोड़ रुपए का पैकेज मिला था. 2022 का ये वहां के स्टूडेंट्स का सबसे बड़ा पैकेज है. अभिषेक कुमार जमुई जिले के झाझा से हैं. NIT पटना के स्टूडेंटस अभिषेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र रहे. अभिषेक को बर्लिन में सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब का ऑफर मिला था. प्‍लेसमेंट से मिलने वाले प्लेसमेंट के दौर में पटना NIT में भी मल्‍टीनेशनल कंपनियां आईं. इनमें से एक एमेजॉन की जर्मनी भी थी. जिसने अभिषेक को सेलेक्ट कर नौकरी का ऑफर दिया.

2- एनआईटी पटना- अदिति तिवारी को फेसबुक से 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था, वे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग (ईसीई) की स्टूडेंट थीं. जमशेदपुर की रहने वाली अदिति तिवारी को रिकॉर्ड तोड़ पैकेज मिला. अदिति की मां एक पब्लिक स्कूल में पढ़ाती हैं, पिता टाटा स्टील में काम करते हैं. 1.6 करोड़ का पैकेज ऐतिहासिक है क्योंकि आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को यह पैकेज ऑफर भी नहीं किया हुआ था. फ्रंट-एंड इंजीनियर के रूप में, फेसबुक ने उन्हें जॉब दी थी.

3- पलक मित्तल ट्रिपल आईटी इलाहाबाद से पढ़ी हैं. उन्होंने वहां से बी.टेक किया है. अमेजन से 1 करोड़ का पैकेज ऑफर किया गया था. पलक को आईआईआईटी इलाहाबाद से बी.टेक. के बाद अमेजन से 1 करोड़ का पैकेज ऑफर मिलने पर वे सुर्खियों में रहीं थी. अगस्त 2022 में उन्होंने अमेजन के बर्लिन ऑफिस में बतौर सॉफ्टवेयर डिवेलपर जॉइन किया. बैंगलोर में फोनपे में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर काम कर रही हैं.

4- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद से इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया. अनुराग मकाडे का एमेजॉन में 1.25 करोड़ के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. अनुराग मकाडे ने आईआईटी या आईआईएम से पढ़ाई किए बिना ही 1 करोड़ 25 लाख का पैकेज पाया है. अनुराग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) इलाहाबाद से पढ़े हैं. अमेरिकन कंपनी अमेजन से 1.25 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज मिला है.

5- आईआईआईटी इलाहाबाद- प्रकाश गुप्ता, गूगल से 1.4 करोड़ का पैकेज हासिल किया है. फल पाने के लिए मेहनत करनी ही होती है. इसके लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं होता. प्रकाश गुप्ता अपने लिए जीवन बदलने वाली नौकरी पा चुके हैं. इन्होंने भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में एम.टेक किया. अंतिम वर्ष में उन्हें Google से 1.4 करोड़ रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ नौकरी मिली, जो लगभग 11.6 लाख रुपये प्रति माह के बराबर है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *