पटना में पेट्रोल 103.69 रुपये तो डीजल 95.94 रुपये प्रति लीटर हुआ, दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा

पटना में पेट्रोल 103.69 रुपये तो डीजल 95.94 रुपये प्रति लीटर हुआ, दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा : New Delhi : एक दिन स्थिर रहने के बाद शनिवार यानि 10 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से राष्ट्रव्यापी 34 से 43 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल में 28 से 36 पैसे की बढ़ोतरी हुई। लेकिन पटना में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 74 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी हुई है।

परिणाम यह है कि 9 जुलाई तक 102.85 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा पेट्रोल शनिवार से 103.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह 9 जुलाई तक डीजल 95.20 रुपये प्रति लीटर था जो आज 95.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जुलाई महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में यह सातवीं बढ़ोतरी है। इधर आज मदर डेयरी ने भी अपनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की है। कुछ ही दिनों पहले अमूल ने अपनी कीमतें बढ़ाईं थीं। अब जल्द ही सुधा के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है।

देश के आधे से ज्यादा हिस्से में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत पिछले दिन की तुलना में 38 पैसे बढ़कर 106.97 रुपये प्रति लीटर हो गई। 29 मई को, मुंबई देश का पहला मेट्रो बन गया था, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर बेचा जा रहा था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *