मुश्किल में उपेंद्र कुशवाहा, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने काराकाट से भरा पर्चा, सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

काराकाट लोकसभा: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक सेल्फी लेने की होड़ : भोजपुरी सुपरस्टार पवन कुमार सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले पवन सिंह को देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलक्ट्रेट के सामने महिलाएं डिवाइडर पर चढ़ गईं तो भीड़ के कारण एक घंटे तक सड़क पर यातायात रुका रहा. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

नामांकन प्रक्रिया के लिए पवन सिंह को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया और प्रशासनिक भवन के अंदर ले गये. जहां हेल्पडेस्क पर उनके दस्तावेजों की जांच की गई. इसके बाद वह प्रस्तावकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जहां से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पवन सिंह अकोढ़ीगोला में आयोजित जनसभा के लिए रवाना हो गये. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

नामांकन से पहले पवन सिंह ने सबसे पहले प्रसिद्ध धाम मां ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां से वे लाव लश्कर के साथ सीधे समाहरणालय पहुंचे. शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह का जगह-जगह समर्थकों ने स्वागत किया. हालांकि, आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अधिकांश समर्थकों ने अपने वाहन समाहरणालय से करीब एक किलोमीटर दूर ही खड़े कर दिये.

आपको बता दें कि बीजेपी ने आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया था. लेकिन पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस सीट पर एनडीए की ओर से उपेन्द्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह मैदान में हैं. लेकिन इस चुनावी जंग में पवन सिंह के उतरने से मुकाबला दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *