PM मोदी बोले मुश्किल से बेगूसराय के लोगों को पीने का पानी मिलता था, लोगों ने दिया अजब गजब कमेंट

PATNA-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक का आयोजन किया गया। बेगूसराय के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी इसमें शामिल हुए। अपने फेसबुक पेज पर गिरीराज ने पीएम मोदी का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इसमें मोदीजी कह रहे हैं कि मुश्किल से बेगूसराय के तीस परसेंट लोगों को पीने का पानी मिलता था। अब शत प्रतिशत लोगों तक सुविधा पहुंचाई जा रही है। इस वीडियो पर बेगूसराय सहित बिहार के लोग अजब गजब कमेंट दे रहे हैं।

Navneet Singh— कहा से बेगूसराय को ऐसा पागल और घटिया किस्म का सासंद मिल गया है जो झूठा आकड़ा प्रधानमंत्री को उपलब्ध कराता है पालग टिकधारी पोस्ट करने से पहले अपने अंतर आत्मा से तो पूछता ।

Vishwakant Singh Rajpoot-सांसद महोदय शर्म आनी चाहिऐ आपको, बेगूसराय मे कभी पीने के लिये पानी क़ी कमी नहीं हुई मगर पानी के कारण बेगूसराय के लोगों को कष्ट जरूर हुआ हैं और वो समय था बाढ़ का । क्या आप कभी बाढ़ के दौरान बेगूसराय के लोगों को मदद के लिये आएं?

Suraj Kumar-टैलिप्रॉम्प्टर के बाद अब सलाहकार ने भी मन की बात वाले मोदी बाबा को दिया धोखा, बेगूसराय में कब से होने लगी पानी की किल्लत? यहाँ तो इतना पानी है कि 10-20 फ़ीट भी खोदो तो निकल आता है पानी

Deepak Kumar-साला ये कब हुआ रे बेगुसराय क्या पूरा बिहार 3–4 महीने में डूबा रहता और पानी की कमी यंहा। अरे हम Begusarai के हैं महाराज यहां तो पिछवाड़ा भी लोग 1बाल्टी से धोते हैं. मोदी जी का झूठ बोलने के सच को सामने लाने के लिए हमारे संडास महोदय को धन्यवाद

Awadhesh Kumar-सांसद महोदय आपके गांव में पानी का दिक्कत होगा बेगूसराय में कभी पानी का दिक्कत नहीं रहा क्योंकि एक छोर पर गंगा दूसरे छोर पर बूढ़ी गंडक नदी है बेगूसराय को बदनाम ना करें आपको चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए बेगूसराय के युवा मांग रहा है रोजगार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *