पीएम मोदी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती, क्या वाराणसी में नये सिरे से होगा चुनाव ?

डेस्क: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से सांसद चुने गए पीएम नरेंद्र मोदी के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। पीएम मोदी के निर्वाचन को उनके खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले सेना के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने चुनौती दी है। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका भी दाखिल कर दी है।

तेज बहादुर ने अपनी यह अर्जी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के सामने दाखिल की है। उनकी यह अर्जी अभी मंजूर नहीं हुई है। उम्मीद है कि तेज बहादुर की इस अर्जी पर अदालत अगले हफ्ते सुनवाई कर सकती है। हालांकि चुनाव के दौरान ही तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट से भी दखल देने की गुहार लगाई थी, लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत ने कोई राहत देने के बजाय इस मामले में चुनाव आयोग को फैसला लेने को कहा था।

Image result for तेज बहादुर

याचिका में तेज बहादुर ने कहा है कि वाराणसी के डीएम व रिटर्निंग अफसर ने पीएम मोदी के दबाव में मनमाने तरीके से उनका नामांकन पत्र खारिज किया था। पर्चा खारिज होने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सके। तेज बहादुर का दावा है कि अगर वह चुनाव मैदान में होते तो फैसला बदल जाता। ऐसे में वाराणसी सीट पर निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ, इसलिए पीएम मोदी के निर्वाचन को रद्द कर वाराणसी सीट पर नये सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए।

साल 2014 में भी वाराणसी सीट से पीएम मोदी के निर्वाचन को चुनौती दी गई थी। उस वक्त तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने चुनाव याचिका दाखिल कर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे सालों चली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

बता दें कि उस समय चुनाव आयोग की ओर से तेज बहादुर की बर्खास्तगी के संबंध में दस्तावेज की कमी बताकर जल्द कागजात जमा कराने को कहा गया था। लेकिन कागजात जमा नहीं होने की वजह से नामांकन को रद्द कर दिया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *