दिल्ली-हरियाणा-पंजाब-मुंबई से भागे-भागे बिहार आने लगे प्रवासी, एक-एक वाहन पर 40-40 व्यक्ति

मुजफ्फरपुर : पिछले साल की तरह ही फिर से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य जगहाें से लाेगाें के बिहार अाने का सिलसिला शुरू हाे गया है। बस, ट्रेकर, सवारी, बाेलेराे, अाॅटाे पर ऊपर-नीचे ताे चिलचिलाती धूप में भी बाइक पर 4 सवारी लदकर लाेग अपने-अपने शहर-गांव लाैट रहे हैं। एनएच 57 पर शहर से सटे सादातपुर के निकट बुधवार काे दाेपहर 2 से 5 बजे के बीच 15 सवारी-ट्रेकर गुजरे। इन सबमें ऊपर-नीचे 40 से भी अधिक लाेग लदे थे।

यानी, 600 से भी अधिक लाेग जान जाेखिम में डालकर अपने-अपने गंतव्य की अाेर जा रहे थे। इनके अलावा 11 बसें अाईं। इन सब पर भी ऊपर-नीचे अाैर भीतर लाेग ठुंसे थे। इनमें 2 यहीं तक की थीं, जबकि अन्य सवारियाें काे उतारकर चलती बनीं। इन बसाें से सादातपुर में उतरनेवालों में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, मिथिलांचल, पूर्णिया, सहरसा समेत कई जिलों के लोग थे, जो यहां उतरकर गंतव्य के लिए दूसरा वाहन तलाश रहे थे।

फिर वही नजारा : }11 बसें भी गुजरीं, दो यहीं तक की थीं, अन्य बसें यात्रियों को उतार चलती बनीं, बस, ट्रेकर-सवारी के साथ-साथ चिलचिलाती धूप में बाइक से भी आने का सिलसिला शुरू, दिल्ली-हरियाणा-पंजाब-मुंबई समेत अन्य जगहों से भागे-भागे बिहार आने लगे प्रवासी, }एक-एक वाहन पर ऊपर-नीचे और भीतर तक सवार थे 40-40 व्यक्ति }एनएच-28 पर सादातपुर में दोपहर 2 से 5 तक 15 वाहनों से गुजरे 600 लोग

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *