PM मोदी को प्रियंका गांधी का ओपन चैलेंज, कहा- दम है तो नोटबंदी-GST पर लड़िए चुनाव

PATNA : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पीएम मोदी के बीच एक दूसरे के उपर आरोप प्रत्यारोप बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पीएम मोदी के उस चुनौती पर प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा की दम है तो अंतिम के दो चरणों के चुनाव राजीव गांधी के नाम पर लड़कर दिखाए।

पीएम मोदी विगत कुछ दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को घेर रहे हैं। पहले उन्होंने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहा। इतना ही नहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा का नाम लेते हुए कहा की उन्हें जेल की चौखट तक पहुंचा चुका हूं। इस बार अगर सरकार बनी तो राबर्ट वाड्रा जेल के अंदर होंगे। पीएम के इस बयान पर राबर्ट वाड्रा ने कहा की प्रधानमंत्री उनका नाम लेकर अपनी नाकामी छूपाने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री को नोटबंदी-जीएसटी के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर शीला दीक्षित के समर्थन में रोड शो के दौरान प्रियंका ने कहा, प्रधानमंत्री को उन वादों पर चुनाव लड़ना चाहिए जो उन्होंने पांच साल पहले किए थे। प्रियंका ने कहा, मैं दिल्ली की लड़की हूं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि बचे हुए दोनों चरणों के चुनाव वे नोटबंदी, जीएसटी, महिला सुरक्षा, रोजगार और उन वादों पर लड़ें जो उन्होंने पांच साल पहले किए थे।सरकार के कामकाज पर व्यंग करते हुए प्रियंका ने कहा, सरकार की स्थिति उस स्कूली बच्चे जैसी हो गई है जो अपना होमवर्क पूरा करके नहीं आता और फिर बहाना बनाता है कि क्या करूं मेरा तो पर्चा ही नेहरू जी ने लेकर छिपा दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *