सीवान रैली में लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे, जमकर हुआ विरोध

चुनाव प्रचार-प्रसार करने सीवान पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जाता है की जैसे ही सीएम विमान से नीचे उतरे वैसे ही विरोध में लोग नारा लगाने लगे। हाथों में लेकर तख्त लहराने लगे, जिसपर लिखा था की आप अपना वादा पूरा नहीं करते हैं। बड़का गांव का स्कूल आज तक कॉलेज नहीं बना। आपने अपना वादा पूरा नहीं किया यह आपका चौथा दौरा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बड़का गांव को कॉलेज बनाने के लिए पैसा आया और रिफंड हो गया। आखिर क्या कारण है की सीएम नीतीश कुमार के घोषणा के बाद भी हाई स्कूल को कॉलेज की मान्यता नहीं दी गई है।

दूसरी ओर सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार से बिहार में सुशासन सरकार चल रही है। अगर देश को आगे ले जाना है तो एनडीए को लाना होगा। उन्होंने लोगों से जदयू उम्मीदवार को जीताने की अपील की। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा की कुछ लोग आरक्षण पर अनाप शनाप बोल रहे हैं, जिसका सच से कोई लेना देना नहीं है। विपक्ष वोट पाने के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। 2001 में पंचायत का चुनाव हुआ था। महिलाओं को तो छोड़ दीजिए, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को भी आरक्षण नहीं था। 2005 में आपने हमें काम करने का मौका दिया। 24 नवंबर को काम संभाला और तीन माह बाद पंचायत का चुनाव था। कानून बनाकर अनुसूचित जाति को 16 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को 1 फीसदी, अतिपिछड़े वर्ग को 20 फीसदी और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *