पुलवामा शहीद संजय सिंह की बेटी को मिली सरकारी नौकरी, CM नीतीश ने जो कहा वह सच कर दिखाया

PATNA : मसौढ़ी के शहीद जवान संजय सिंह के आश्रित को राज्य सरकार के तरफ से नौकरी दी गई। आज पटना डीएम कुमार रवि ने शहीद संजय सिंह की बेटी वंदना कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा। वंदना को मसौढ़ी अनुमंडल में सहायक के पद पर नियुक्त किया गया है। सरकार के इस कदम को वंदना के परिवार वालों और इलाके के लोगों ने सराहनीय कदम बताया है।

नियुक्त पत्र मिलने के बाद वंदना ने अपने शहीद पिता को नमन किया। कहा कि अब पिता तो वापस नहीं आ सकते हैं पर उन्होंने देश के लिए जो किया उसके लिए हमें उनपर गर्व है। वंदना को पटना समाहरणालय में वंदना को ज्वाइनिंग दिलाई गई। इसी के साथ ही शहीद जवान की बेटी की इच्छानुसार पदस्थापन मसौढ़ी अनुमंडल में सहायक के पद पर कर दिया गया है।

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

जिलाधिकारी कुमार रवि ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। संजय कुमार सिन्हा भी देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। राज्य सरकार ने परिवार के भरण पोषण के लिए उनकी पुत्री को नौकरी देने की घोषणा की थी। प्रक्रियाएं पुरी कर गुरुवार को नौकरी दे दी गई है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

One thought on “पुलवामा शहीद संजय सिंह की बेटी को मिली सरकारी नौकरी, CM नीतीश ने जो कहा वह सच कर दिखाया

  • जुलाई 5, 2019 at 11:56 पूर्वाह्न
    Permalink

    Good to be informed

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *