गया में अब 18 हजार में करें अपने पितरों का E-पिंडदान, 15 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू

Patna: बिहार के गया में 13 सितंबर (शुक्रवार) से 28 सितंबर (शनिवार) तक विश्व पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है। जहां इस बार पर्यटन निगम ने इस बार भी इ-पिंडदान की सुविधा लोगों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिए देश-विदेश के लोग घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसकी बुकिंग 15 अगस्त से ऑनलाइन होगी। पांच तरह के पैकेज तैयार किये गये हैं। शुल्क 18 हजार है। पंडे की ओर से पिंडदान कराकर इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भेज दी जायेगी।

पर्यटन निगम के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति विश्व के किसी भी स्थान से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर जाकर पिंडदान से जुड़े विभिन्न पैकेज की बुकिंग करा सकता है। इसके लिए वेबसाइट पर इ-मेल आइडी के अलावा बैंक खाता संख्या भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वाहन बुक कराने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों के लिए निगम इस वर्ष वाहन उपलब्ध करायेगा। लोगों को अगर रेलवे स्टेशनों या फिर हवाई अड्डे से पिंडदान के लिए गया जाना चाहेंगे, तो उन जगहों पर वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।

आपको एक नजर में पैकेज समझा दे कि पटना-पुनपुन-गया-पटना (एकदिवसीय): एक व्यक्ति-10 हजार, दो-10,500 व चार-18 हजार। पटना-पुनपुन-गया-बोधगया-नालंदा-राजगीर-पटना (दो दिन और एक रात): एक व्यक्ति-12 हजार, दो व्यक्ति-15,500 व चार व्यक्ति-24,800। गया से गया (एकदिवसीय) : एक व्यक्ति 7 हजार, दो व्यक्ति 10 हजार और चार व्यक्ति 15 हजार। गया से गया (दो दिन और एक रात) : एक व्यक्ति 11,500, दो व्यक्ति 15 हजार व चार व्यक्ति 22,500। गया से बोधगया-राजगीर-नालंदा-गया (दो दिन और एक रात): एक व्यक्ति 11,200, दो व्यक्ति 15,500 व चार व्यक्ति 24,500 भुगतान करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *