सीएम नीतीश के डर से पुष्पम प्रिया के परिवार का बुरा हाल, MLC चुनाव से पिता ने नाम लिया वापस

स्वास्थ्य का हवाला देकर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ने नाम वापस ले लिया

विधान परिषद दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम वापसी के बाद स्नातक क्षेत्र के 16 एवं शिक्षक निर्वाचन के 13 अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधि के साथ आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में बैठक की गई।

मौके पर दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक दीपक सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक संजीव हंस भी उपस्थित थे। चुनाव प्रक्रिया के लिए कोविड -19 के गाइडलाइन से सबों को अवगत कराते हुए आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो मतदाता होंगे। अभ्यर्थी के एक ही पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र पर रहेंगे। सभी मतदाता को मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर जाना होगा। तथा वहां कतार लगने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर पर मतदाता वरीयता क्रम में अंग्रेजी, रोमन या हिंदी में संख्या 1, 2, 3 लिखकर मतदान करेंगे। शब्दों में एक, दो, तीन लिखना मान्य नहीं होगा। मतदान केंद्र पर बैगनी रंग का कलम दिया जाएगा। जिससे अभ्यर्थियों के नाम के सामने वरीयता क्रम में अपना मत अंकित करना होगा। यदि किसी मतदाता द्वारा नोटा के सामने 1 लिख दिया जाएगा, तो वह मत नहीं गिना जाएगा।

प्रवेश द्वार पर सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और जिसका तापमान समान्य पाया जाएगा उन्हें ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जिनका तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा, उन्हें कुछ देर तक ठंडे स्थान में बिठाया जाएगा और पुनः तापमान की जांच की जाएगी। अधिक तापमान रहने पर उन्हें अंत में मतदान करने आने को कहा जाएगा। पोलिंग एजेंट के रूप में सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी तथा राजनैतिक पदधारी व्यक्ति प्रतिनियुक्त नहीं होंगे। इस चुनाव में चुनाव व्यय की सीमा निर्धारित नहीं है। मतदाताओं को अपनी पहचान बताने के लिए फोटोयुक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक मतदान केंद्र पर ले जाना जरूरी होगा।

मतगणना 12 नवंबर से सीएम आर्ट्स कॉलेज के कर्पूरी भवन में किया जाएगा। पूर्व विधान पार्षद विनोद चौधरी के नाम वापस ले लेने के बाद दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 16 अभ्यर्थी मैदान में रह गए। बैठक में आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मनोज कुमार झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *