ट्रैक में फंसा कार, ट्रेन की टक्कर से क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे 3 लोग, इमरजेंसी ब्रेक लगा रोका

पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दक्षिण शुक्रवार को रेलवे ट्रैक से पार करने के दौरान एक कार हटिया- पटना सुपरफास्ट एक्‍सप्रेस से टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन से टकराने से पहले ही कार के चालक समेत तीनों लोग कूद गए। इस दाैरान एक युवक जख्मी हो गया। कार करीब 20 फीट उत्तर जा गिरी और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। इसके कारण करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही। बाद में रेलकर्मियों अाैर पुनपुन पुलिस ने कार को हटाया। उसके बाद ही ट्रेन रवाना हो सकी।

शुक्रवार की दोपहर रेलवे लाइन से पश्चिम पुनपुन थाने के केवढ़ा की ओर से एक कार (बीआर20सी4638) पोठही स्‍टेशन से एक किलोमीटर दक्षिण रेलवे ट्रैक से होकर रेलवे लाइन के पूरब एनएच-83 की ओर आ रही थी। कार में तीन लोग सवार थे। कार जैसे ही रेलवे ट्रैक पार करने लगी उसका पिछला पहिया फंस गया। इसी दौरान नदवां की ओर से 08624 डाउन हटिया-पटना सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस तेज गति से आ रही थी। ट्रेन को देख कार सवार तीनों युवक कूदकर भाग निकले। भागने के दौरान एक युवक का सिर फट गया।

इधर ट्रैक के बीच कार को फंसा देख ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकने का भरसक प्रयास किया। लेकिन ट्रेन फंसी कार से जा टकराई। कार करीब 20 फीट उत्तर जा गिरी अाैर क्षतिग्रस्‍त हो गई। इस दौरान पटरी में लगी दर्जनभर चाबी खुलकर फेंका गई। आरपीएफ इंस्पेक्‍टर राकेश रंजन ने बताया कि नंबर के अनुसार कार बोकारो की लगती है। लेकिन उसमें सवार लोग स्थानीय थे। उनका पता नहीं चल सका है। कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *