कल 15 अगस्त को मनेगा भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, जानिए शुभ मुहूर्त

कल रक्षाबंधन है, जिसके चलते कस्बे के बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। ज्यादातर महिलाएं बच्चों समेत मनपसंद राखियां खरीदने व्यस्त नजर आ रही हैं।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) का पर्व भी है। इस दिन बहनें भाई को रक्षा सूत्र बांध कर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं और बदले में भाई भी हर परिस्थिति मे सदैव उनका साथ निभाने का वचन बहन को देता है। रक्षाबंधन के दिन भाईयों की कलाई पर राखी बांधने का शुभ समय क्या है, राखी बांधने के दौरान भाई का मुंह किसी दिशा में होना चाहिए। जानें इस बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से।


अच्छी चौघड़िया सुबह 05 बजकर 50 मिनट से सुबह 07 बजकर 28 मिनट तक है यानि ये राखी बांधने का अच्छा मुहूर्त है। इसके बाद सुबह 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक चार चौघड़िया रहेगी यानि इस अवधि के दौरान राखी बांधी जा सकती है। ये अच्छा मुहूर्त है। इसके बाद कल शाम 05 बजकर 21 मिनट से शाम 07 बजे तक का मुहूर्त भी राखी बांधने के लिए शुभ है।


अगर कोई बहन किसी भी कारणवश दिन के किसी भी समय राखी नहीं बांध पायीं है तो रात्रि में भी राखी बांधी जा सकती है। कल शाम 07 बजे से लेकर रात 9 बजकर 45 मिनट तक का समय शुभ है। इस समय बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है। दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 03 बजकर 43 मिनट तक अमृत की चौघड़िया भी है जिसमें राखी बांधना तो शुभ होता है लेकिन इसी दौरान राहुकाल रहेगा। लिहाज़ा ध्यान रहे कि आप इस समय भाई को राखी ना बांधे।

राहुकाल दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। यानि इस अवधि के दौरान आपको राखी नहीं बांधनी चाहिए। राहुकाल में किसी भी तरह का शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है। लेकिन एक अहम जानकारी भी आपको दे दूं कि अगर आपने भाई को राखी राहुकाल शुरू होने से ठीक 1 मिनट पहले भी बांध दी है तो आप आगे की क्रिया को जारी रखें इससे किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन राहुकाल शुरू होने के बाद राखी ना बांधें।

राखी बंधवाते समय भाई को अपना मुंह पूर्व दिशा की ओर करके बैठना उत्तम रहेगा। दरअसल, कल सुबह चंद्रमा 20 अंश पार करके पूरे दिन मकर राशि में रहेगा, अगर राखी बंधवाते समय भाई का मुंह पूर्व दिशा की ओर रहेगा तो भाई के दाहिने हाथ पर चंद्रमा होगा और दाहिने हाथ पर चंद्रमा सुख व संपदा देता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *