शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने राम मंदिर के लिए दिया 51 हजार का दान, कहा-राम मंदिर देश के लिए गर्व की बात

वसीम रिजवी ने राम मंदिर के लिए दिया 51 हजार का दान, कहा-राम मंदिर पूरे देश के लिए गर्व की बात

New Delhi : अयोध्या रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बड़ा कदम उठाया है। वसीम रिज़वी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हज़ार रुपए दान दिए हैं। रिजवी ने रामजन्मभूमि न्यास को भेजा 51,000 का चेक दिया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि जताते हुए उन्होंने कहा कि जब कभी मस्जिद का निर्माण होगा बोर्ड उसमें भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर पूरे विश्व में हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है। वसीम रिजवी आज अयोध्या जाकर रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि वक्फ बोर्ड अपने मकसद में कामयाब हो गया। उन्होंने कहा था, अयोध्या में जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बने, यही हमारा मकसद था। फैसले से तय हो गया है कि जन्मभूमि पर ही भव्य राम मंदिर बनेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *