73 साल के नारायण मूर्ति ने 82 के रतन टाटा को दिया अवार्ड, पैर छू लिया आशीर्वाद, भावुक हुए लोग

PATNA : काॅर्पाेरेट वर्ल्ड में मूल्याें के पक्षधर इंफाेसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने मंगलवार काे उद्योगपति रतन टाटा को टाईकाॅन मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया। इसके साथ ही उन्होंने टाटा के पैर छूकर अाशीर्वाद लिया। टाटा 82, जबकि मूर्ति 73 साल के हैं।

टाईकॉन अवॉर्ड समारोह में मंगलवार को उद्योगपति रतन टाटा को टाईकाॅन मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड काॅर्पाेरेट वर्ल्ड में मूल्याें के पक्षधर इंफाेसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने दिया। इसके साथ ही उन्होंने टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद रतन टाटा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो स्टार्टअप निवेशकों का पैसा डुबोकर गायब हो जाते हैं उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा। खुद स्टार्टअप में निवेश करते रहने वाले टाटा ने यह भी कहा कि पुराने जमाने के बिजनेस धीरे-धीरे कमजोर होते जाएंगे। इनोवेटिव कंपनियों के युवा फाउंडर भारतीय उद्योगजगत के भविष्य के लीडर होंगे।

रतन टाटा का बयान ऐसे समय आया है जब कई स्टार्टअप्स पर कैश बर्न के आरोप लग रहे हैं। कैश बर्न स्टार्टअप्स के बिजनेस करने के उस तरीके को कहते हैं जिसके तहत वे भविष्य में लाभ कमाने की उम्मीद में लगातार नुकसान उठाते रहते हैं। इसे ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के उदाहरण से समझा जा सकता है। फ्लिपकार्ट एक समय अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए हर महीने करीब हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही थी।

टाटा ने कहा, ‘हमें ऐसे स्टार्टअप मिलेंगे जो ध्यान आकर्षित करेंगे। फिर वे पैसे इकट्ठा करेंगे और गायब हो जाएंगे। ऐसे स्टार्टअप को दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा। खुद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील में निवेश कर चुके टाटा ने कहा कि बिजनेस में नैतिकता बरतनी चाहिए। रातों-रात चमकने के तरीके से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, सलाह, नेटवर्किंग और पहचान की जरूरत होती है।

FILE PHOTO

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति ने कहा कि पेंशन फंड और बैंकों को भी भारतीय स्टार्टअप में निवेश करना चाहिए। सिर्फ चुनिंदा निवेशकों के दम पर स्टार्टअप के लिए सकारात्मक माहौल नहीं बन सकता है। अगर उनके लिए ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाना है तो पेंशन फंड और बैंकों को निवेश के लिए सामने आना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *