मोकामा-बड़हिया-बेगूसराय में लगेगा वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 1100 करोड़ रुपए होंगे खर्च

PATNA : मोकामा, बड़हिया, बेगूसराय में वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि इस योजना पर 1100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

मंत्री मंगलवार को प्रदेश भाजपा दफ्तर में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के किसी इलाके में पेयजल की किल्लत नहीं होगी। जरूरत के अनुसार पेयजल सुलभ रूप से उपलब्ध कराने के लिए टैंकर से भी पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्य में शीघ्र तेजी आएगी और आने वाले दिनों में यह राज्य सरकार की नायाब उपलब्धि होगी। शर्मा ने कहा कि नगर विकास विभाग में 15 फरवरी तक विभाग का तकनीकी सेल मजबूती से कार्य करना प्रारंभ कर देगा। विभाग में इंजीनियर की कमी पूरी कर ली गई है। पूरे राज्य में एलईडी लाइट लगाने का कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। 5 लाख में 3 लाख एलईडी लाइट लग चुके हैं। शेष पर तेजी से काम चल रहा है। दो माह में सभी कार्य संपन्न हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई : राज्य कर्मियों को प्रमोशन में आरक्षण मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को सुनवाई के लिए सूची में प्रस्तावित इस मामले का नंबर नहीं आया। कोर्ट जल्द ही सुनवाई की अगली तारीख तय करेगी। इस मामले में कोई फैसला नहीं आने के कारण पिछले सात महीने से राज्य सरकार ने प्रोन्नति पर रोक लगा रखी है। राज्य सरकार ने 11 अप्रैल को पटना हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पर रोक लगा दी थी। राज्य सरकार डीपीसी की बैठक पर रोक के अपने आदेश को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई है। हाईकोर्ट के आदेश से पहले राज्यकर्मियों को आरक्षण के नियम का पालन करते हुए प्रमोशन दिया जा रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *