RBI का बड़ा फैसला, कहा— ऑनलाइन कार्ड पेमेंट का सिस्टम बदलेगा, नया आदेश हुआ जारी

PATNA : ऑनलाइन कार्ड पेमेंट का सिस्टम बदलेगा, कार्डधारक की डाटा प्राइवेसी कायम रहेगी : भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्ड पेमेंट के नए नियम जारी किए हैं, जो 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे। आनॅलाइन पेमेंट के लिए अब टोकनाइजेशन सिस्टम होगा। इसके तहत कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन में कार्ड जारी करने वाले बैंक या कार्ड नेटवर्क के अलावा कोई अन्य वास्तविक कार्ड डेटा स्टोर नहीं करेगा। हर लेनदेन के लिए कार्ड की विवरण नहीं रखना पड़ेगा।

इससे ग्राहक या कार्ड धारक की डेटा प्राइवेसी कायम रहेगी। ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग या विवाद की स्थिति में सुलह के लिए पेमेंट एग्रीगेटर सीमित डेटा स्टोर कर सकेंगे। वास्तविक कार्ड नंबर और कार्ड जारीकर्ता के नाम के आखिरी चार अंक तक स्टोर करने की छूट होगी। अन्य जानकारी कोई भी पेमेंट एग्रीगेटर या मर्चेंट नहीं रख सकेगा। मोबाइल, लैपटॉप, डेक्सटॉप स्मार्ट वॉच आदि के जरिए किए गए भुगतान पर भी यह नियम लागू होगा।

टोकन सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से जारी किए जाएंगे। कार्ड डेटा को टोकन के रूप में जारी करने की सुविधा एक ही टोकन सर्विस प्रोवाइडर के साथ होगी। कार्ड डेटा का टोकनीकरण ग्राहक की सहमति से ही किया जाएगा नियमों को मानने की जिम्मेदारी कार्ड नेटवर्क की होगी। कार्ड डेटा को टोकननाइज करने और डी-टोकनाइज करने की क्षमता एक ही टोकन सर्विस प्रोवाइडर के साथ होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *