अभी-अभी : JEE एडवांस के नतीजे घोष‍ित, च‍िराग और कनिष्का ने क‍िया टॉप, यहां चेक करें रिजल्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) के ठीक पहले राजद (RJD) के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले में आरजेडी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) और तेजप्रताप यादव (Tej pratap yadav) समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है. वहीं, प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी मामले में नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया, मामले की जांच के आदेश दिये दिये है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ LIVE UPDATE….

9 लाख परिक्षार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन : 9 लाख परिक्षार्थियों ने जेईई मेन्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख परिक्षार्थी ही शामिल हुए. एक सितंबर से एग्जाम शुरू हुई थी, छह सितंबर तक चली थी परीक्षा.

जेईई एडवांस के नतीजे घोष‍ित : जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 घोषित हो चुका है. च‍िराग और कनिष्का ने इस परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर है. उम्मीदवार ऑनलाइन रिजल्ट ययां से देख सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट जांच के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड लॉगिन करना पड़ेगा.

लड़कियों में जोनवाइज टॉपर्स के नाम : आईआईटी रुड़की – कनिष्का मित्तल – AIR- 17, आईआईटी दिल्ली – गुट्टा सिंधुजा- AIR- 18, आईआईटी बॉम्बे – नियति मनीष मेहता – AIR- 62, आईआईटी गुवाहाटी – आकृति पांडे – AIR- 952, आईआईटी कानपुर — श्रेया मोघे – AIR- 402, आईआईटी खड़गपुर – अनुष्का – AIR- 177, आईआईटी मद्रास– कोथपल्ली नमिता- AIR-44

टॉप-10 रैंक होल्डर की सूची 1 चिराग फलोर 2 गेंगुला भुवन रेड्डी 3 वैभव राज 4 आर मुहेंदर राज 5 केशव अग्रवाल6 हार्दिक राजपाल7 वेदांग धीरेंद्र असगांवकर8 स्वयम सशंक चौबे 9 हर्षवर्धन अग्रवाल10 धवनित बेनीवाल

लड़कियों में कनिष्का मित्तल टॉपर : लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक-17 हासिल कर टॉप किया है। कनिष्किा मित्तल आईआईटी रूड़की जोन की है। कनिष्का का स्कोर है 315/396 । जेईई एडवांस्ड में आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलारे ने ऑल इंडिया रैंक- 1 (AIR-1) हासिल की है। चिराग ने 352/396 स्कोर किया है।

मनपसंद रैंक न पाने वालों को भी मिलेंगे ढेरों अवसर: जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी होने पर शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जिन छात्रों को पसंदीदा रैंक नहीं मिली उनके लिए भी आगे ढेरों अवसर मिलेंगे। छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए के एक परीक्षा मात्र से उनके व्यक्तित्व को नहीं समझा सकता। उन्हें सफल छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *