RJD के 13 उम्मीदवारों का टिकट हुआ तय, जानिए कौन कहां से लड़ रहे चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे हर पार्टी अपने तरीके से जीत की रणनीति बनाने में जुट गई है। बीते दिनों ही बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने 220 सीट जीतने का ऐलान कर हर पार्टी को सतर्क कर दिया है। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनसंपर्क कर सरकार के कामकाज को कटघरे में खड़ा कर रहे है।

इन्हीं हलचलों के बीच अब एक बड़ी खबर आ रही है, कि आरजेडी ने अपने 13 विधानसभा के उम्मीदवारों को कंफर्म कर क्षेत्र में जाने के लिए कह दिया है। इसकी अधिकारिक पुष्टी होना अभी बाकी है। वहीं महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी फैसला नही लिया गया है, लेकिन राजद अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक यह तय माना जा रहा है, कि राजद ने अपने 13 उम्मीदवारों को क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क करने को कहा है। आपको बता दें कि जिन 13 विधानसभा क्षेत्र को आरजेडी ने चुना है उनमें से कांग्रेस और रालोसपा के भी क्षेत्र आ रहे है। ऐसे में सीट शेयरिंग पर फैसला बेहद दिलचस्प होगा। आइए जानते है वो कौन से क्षेत्र और कौन से उम्मीदवार है जिन पर आरजेडी अध्यक्ष और तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा भरोसा है।

हाजीपुर

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र जो 2015 में कांग्रेस के पाले में गई थी, जहां राजद ने देव कुमार चौरसिया का टिकट फाइनल किया है। देव कुमार चौरसिया अतिपछड़ी जाति से आते है। हाल ही में तेजस्वी ने देव कुमार को पार्टी में शामिल किया था। देव कुमार चौरसिया भाजपा के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे।

सरायरंजन

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से अरविंद सहनी का टिकट फाइनल समझा जा रहा है, अरविंद सहनी जदयू के बड़े नेता और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

ढाका

पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से फैसल रहमान एक बार फिर राजद की ओर से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। फैसल रहमान पूर्व विधायक मरहूम मोतियुर रहमान के बेटे है और ढाका से सीटिंग एमएलए भी।

करगहर

सासाराम जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र से रमेश चन्द्र चौबे का टिकट फाइनल किया गया है। करगहर पर रालोसपा की भी नजरें थी, लेकिन राजद ने एक कदम आगे चलकर रमेश चन्द्र चौबे का नाम लिस्ट में ऊपर कर दिया है।

गुरूआ

गया जिले के गुरुआ विधानसभा से विनय यादव का नाम सामने आ रहा है। विनय क्षेत्रिय और मजबूत दावेदार के तौर पर जाने जाते है।
चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र से राजद ने शशि भुषण सिंह का टिकट फाइनल किया है।

हसनपुर

समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे । हसनपुर विधानसभा यादव बहुल क्षेत्र माना जा रहा है। यह सीट बीते दिनों से सुर्खियों में है। यदुवंशी औऱ श्री कृष्ण की छवि लिए तेजप्रताप हसनपुर क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं, लगातार वहां के नेताओं के संपर्क में भी है। वहीं क्षेत्रिय नेताओं में भी अपने प्रत्याशी को लेकर जरा भी संशय नही है।

फुलवारी शरीफ

फुलवारी शरिफ विधानसभा क्षेत्र से श्याम रजक चुनाव लड़ेंगे । श्याम रजक मौजूदा सरकार में मंत्री थे , हाल ही जदयू को छोड़ राजद में शामिल हुए है।

लालगंज

लालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद ने रामा सिंह की पत्नी का नाम सामने किया है। रामा सिंह जिन्हें लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी थी। माना जा रहा है कि लालगंज से राजद को मजबूत उम्मीदवार की जरूरत है जिसे पूरा करने के लिए रामा सिंह की पत्नी का नाम सामने आ रहा है।

बांका

बांका विधानसभा क्षेत्र से जावेद इकबाल अंसारी पर आरजेडी ने भरोसा जताया है। जावेद इकबाल अंसारी पहले जदयू में थे। अब आरजेडी ने इन्हें पार्टी में शामिल कर मैदान में उतारा है।

परसा

परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद ने छोटे लाल राय को टिकट देने का मन बनाया है। छोटे लाल राय पहले जदयू में रहे अब राजद की ओर से चुनाव लड़ेंगे, उनके सामने होंगे चन्द्रिका राय जो तेज प्रताप यादव के ससूर है।

रामगढ़

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदान्नद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह का नाम सामने किया जा रहा है।

महनार

महनार विधानसभा क्षेत्र से मुकेश रौशन का टिकट फाइनल किया गया है। यह क्षेत्र भी यादव बहुल है। वहीं मुकेश रौशन भी यादव जाति से आते है। इनके पिता की हत्या हुई थी, मुकेश रौशन पेशे से डॉक्टर भी है।

शाहपुर

वहीं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राहूल तिवारी का नाम सामने आ रहा है।

आपको फिर बता दें कि इन नामों पर अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *