सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख भड़के नीतीश कुमार, अलकतरा के बजाय रंग मिलाकर सड़क पर बिछा दिया गया

मुख्यमंत्री Nitish Kumar देर आए लेकिन दुरुस्त आ रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में अपनी जमीनी यात्राओं को छोड़ चुके सीएम जल जीवन हरियाली अभियान के क्रम में जिले और सुदूर गांव जाकर जमीनी हालात देख रहे हैं।

नीतीश कुमार बुधवार को नवादा के रजौली में सड़क निर्माण की गड़बड़ी देखकर इस कदर नाराज हुए कि वह कार्यक्रम अधूरा छोड़कर लौट गए। मुख्यमंत्री की नाराजगी का असर यह हुआ कि विभाग के आला अफसरों ने नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू कराया दरअसल, जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मुख्यमंत्री बुधवार को नवादा जिले के रजौली पहुंचे थे वे तय कार्यक्रम के अनुसार रजौली से सटे प्राणचक गांव पहुंचे। गांव में नवनिर्मित तालाब व आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निरीक्षण कर लौट रहे थे। उन्हें मध्य विद्यालय जाना था।

वाहन से उतरकर वह विद्यालय की ओर जाने के लिए दो कदम ही बढे थे कि सड़क के कालीकरण पर उनकी नजर पड गई।पैरों से सड़क को कुरेद कर देखा तो गिट्टी की परतें उखड़ने लगीं। ऐसा लग रहा था मानो कंक्रीट में अलकतरा के बजाय रंग मिलाकर सड़क पर बिछा दिया गया हो। इससे सीएम काफी नाराज हो गए। उन्होंने साथ रहे अधिकारियों को तलब कर कहा, यह सब क्या है? कैसे निर्माण हुआ है? इसे हटाइए। जिलाधिकारी कौशल कुमार को कहा कि कुछ अच्छा करें, यह कितने दिन टिकेगी। अधिकारी कुछ बोलते कि मुख्यमंत्री वापस वाहन में बैठकर दूसरे कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *