बिहार के समस्तीपुर से बेटा-बेटी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं JDU के दो नेता माहेश्वर हजारी और अशोक चौधरी

लोकसभा चुनाव 2024: समस्तीपुर में दो मंत्रियों के बच्चों के बीच टक्कर, जानिए इस सीट का पूरा समीकरण : लोक सभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित समस्तीपुर संसदीय सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा. इस लोकसभा के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र, हायाघाट, कल्याणपुर, कुशेश्वर स्थान, रोसेरा, समस्तीपुर और वारिसनगर क्षेत्र आते हैं.

जिनकी कुल जनसंख्या 2,519,687 है. यहां की 95 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. केवल 5 प्रतिशत जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रहती है. यहां हुए पिछले तीन लोकसभा चुनावों में दो बार एलजेपी और एक बार जेडीयू के उम्मीदवार जीते हैं.

राज्य के दो मंत्रियों के बच्चे आमने-सामने

इस चुनाव में नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बच्चे आमने-सामने हैं. यहां मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी एनडीए गठबंधन की ओर से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. तो दूसरी ओर मंत्री महेश्वर हजारी का बेटा सन्नी हजारी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है.

कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी और दादा भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं. सन्नी हजारी खुद प्रखंड प्रमुख भी रह चुके हैं. एनडीए उम्मीदवार शांभवी के पिता राज्य सरकार में मंत्री हैं और उनके दादा भी राज्य के कद्दावर नेता रहे हैं. शांभवी की शादी राज्य के चर्चित पूर्व आईपीएस और महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से हुई है. दलित समुदाय से आने वाली शांभवी के पति भूमिहार समुदाय से आते हैं. इस सीट से लोजपा के टिकट से स्वर्गीय रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान 2014 और 2019 में चुनाव जीते थे.

इस बार समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के मैदान में 12 प्रत्याशी

  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी
  • बहुजन समाज पार्टी के राम लखन महतो
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सन्नी हजारी
  • राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के पिंकू पासवान
  • वाजिब अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम
  • देश जनहित पार्टी के रतन बिहारी
  • साथी और आपका फैसला पार्टी के लालबाबू महतो
  • निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी
  • निर्दलीय रवि रौशन कुमार
  • निर्दलीय शशिभूषण दास
  • निर्दलीय मुकेश चौपाल
  • निर्दलीय अमृता कुमारी

समस्तीपुर लोकसभा अंतर्गत विधानसभा

  • हायाघाट
  • कल्याणपुर
  • कुशेश्वरस्थान
  • रोसड़ा
  • समस्तीपुर
  • वारिसनगर

जनसंख्या, सामाजिक व धार्मिक समूह

  • कुल जनसंख्या: 2,519,687
  • घरों की संख्या: 507,997
  • ग्रामीण मतदाता : 95%
  • शहरी मतदाता: 5%
  • अनुसूचित जाति 19.47%
  • अनुसूचित जनजाति : 0.08%
  • सामान्य एवं अन्य : 80.45%
  • हिन्दू : 87 %
  • मुस्लिम : 13 %

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *