आधार से जुड़ा है बैंक खाता तो डाकघर से बिना शुल्क निकाल सकते 10 हजार

बैंकों में उमड़ रही भीड़ के कारण आधार से जुड़े खातों से राशि निकालने की सुविधा अब डाकघरों में दे दी गई है। 10 हजार रुपये तक की राशि किसी भी डाकघरों से निकाली जा सकेगी। पेंशनधारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। हालांकि यह सुविधा पहले भी मिलती थी, पर अभी इसे बिना शुल्क कर दिया गया है।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी बीडीओ को पत्र भेजकर इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। डाकघरों में यदि किसी भी प्रकार की असुविधा होती है, तो इसके लिए नोडल पदाधिकारी मो. हमाद जफर, प्रवर डाक अधीक्षक पटना और एवं नवीन कुमार डाक अधीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

डीएम ने कहा कि सरकार सभी जन-धन के लाभार्थियों को उनके खाते में निर्धारित राशि भेज रही है। राशि निकालने के लिए भीड़ जमा होने से लॉकडाउन का उल्लंघन एवं शारीरिक दूरी का पालन कराने में कठिनाई हो रही है।बैंकों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए समाप्त किया गया सुविधा शुल्क, किसी भी डाकघर में जाकर कर सकेंगे निकासी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *