समातीपुर के बागमती में नाव हादसा, 12 लोग थे सवार, 7 लापता, 5 बाहर निकले

समस्तीपुर में नाव पलटी, 7 लापता:बागमती नदी में तेज आंधी के दौरान पलटी 12 लोगों से भरी नाव, 5 तैरकर निकले, बाकी को ढूंढने में जुटे गोताखोर :

समस्तीपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बागमती नदी में तेज आंधी की वजह से नाव पलटने से 12 लोग पानी की तेज धाराओं में समा गए। पांच लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए, जबकि 7 लोग अब भी लापता हैं। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के नामापुर ढाला के पास की है। नामपुर गांव जाने वाली नाव से लापता लोगों को ढूंढने में स्थानीय गोताखोरों सहित कई ग्रामीण जुट गए हैं।

घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी अभय पद दास, चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टूडू स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लापता लोगों को नदी की धार से निकलवाने के लिए कैंप कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नाव पर सवार 5 लोग तैरते हुए किसी तरह बांध के समीप पहुंच चुके हैं। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *