शुक्रवार के दिन व्रत करने से प्रसन्न होती है मां संतोषी, भूल कर भी ना करें खट्टे चीज का सेवन

NEW DELHI : ऐसा करने से प्रसन्न हो जाती है मां संतोषी, होती है हर इच्छा पूरी : शुक्रवार का दिन माँ संतोषी की पूजा आराधना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन संतोषी माता के श्रद्धालु भक्तमाता को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए व्रत उपवास रखकर पूजा करते हैं। अगर आप अपनी मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन इस विधि–विधान से करें संतोषी माता की पूजा आराधना।

शुक्रवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। घर के ही किसी पवित्र स्थान पर संतोषी माता कीमूर्ति या चित्र स्थापित करें। संपूर्ण पूजन सामग्री तथा किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें। जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकरदूसरा पात्र रखें। संतोषी माता की विधि–विधान से पूजा करने के बाद माता संतोषी की यह नीचे दी गई स्तुति को श्रद्धा पूर्वक करें।

संतोषी माता की स्तुति करते वक्त घी का दीपक एवं कपूर एक थाल में जलते रहना चाहिए। संतोषी माता की स्तुति पूरी होने के बादसभी को गुड़–चने का प्रसाद बांटें । एवं स्वयं भी ग्रहण करें। अंत में पात्र के जल को पूरे घर में माता का नाम लेते हुये छिड़क दें तथा शेषजल को तुलसी के पौधे में डाल दें। शुक्रवार के दिन जो भी संतोषी माता के निमित्त उपवास रखे वे इस दिन खट्टी चीजों का सेवन न करेऔर ना ही स्पर्श करें।

।। संतोषी माता की स्तुति ।।

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥

बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों में।

माँ की आँखों में।

बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों में।

माँ की आँखों में।

क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों में।

माँ की आँखों में।

दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों में।

माँ की आँखों में।

नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,

झांकी निहारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

जय जय संतोषी माता जय जय माँ।।

सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर में।

माँ के मंदिर में।

नित्त झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर में।

माँ के मंदिर में।

सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर में।

माँ के मंदिर में।

वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर में।

माँ के मंदिर में।

दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ,

जीवन सुधारो रे॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।

जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *