देव चौधरी की हिम्मत को सलाम, UPSC में तीन बार फेल होने के बाद भी करता रहा संघर्ष, बना IAS अफसर

NEW DELHI= इंसान अगर जीवन में एक बार फेल होता है तो वह हिम्मत हार जाता है। लेकिन कल्पना कीजिए कि जो लड़का यूपीएससी परीक्षा में तीन—तीन बार फेल हुआ हो उस पर क्या गुजरी होगी। आज हम आपको जिस लड़के की कहानी सुनाने जा रहे हैं उसका नाम देव चौधरी है। उसने तय कर लिया था कि उसे हर हाल में आईएएस अफसर बनना है। यही कारण था कि तीन बार फेल होने के बाद भी वह लगा रहा और एक दिन उसका सपना साकार हो गया।

तीन बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, चौथी बार में पास की UPSC परीक्षा, बन गया IAS : 2016 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी देव चौधरी सरहदी जिले बाड़मेर के रहने वाले हैं. देव ने यह कामयाबी अपने चौथे प्रयास में हासिल की थी. उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो उनके पिता टीचर थे. उनकी शुरुआती स्कूलिंग गांव के ही स्कूलिंग में हुई.

देव चौधरी ने बाड़मेर कॉलेज से ही बीएससी किया. उन्होंने कम उम्र में ही आईएएस बनने का लक्ष्य तय कर लिया था. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ ही शुरू कर दी थी. देव चौधरी ने साल 2012 में पहली बार यूपीएससी एग्जाम दिया. पहले ही अटेम्प्ट में प्रीलिम्स क्रैक कर लिया. लेकिन मेन्स में बाहर हो गए.

देव ने अगला अटेम्प्ट 2012 में दिया. इस बार उन्होंने प्रीलिम्स के साथ मेन्स भी क्लियर किया. लेकिन इंटरव्यू राउंड में बाहर हो गए. लेकिन इससे हताश नहीं हुए. उन्होंने साल 2014 में एक बार फिर यूपीएससी एग्जाम दिया. इस बार भी वह आईएएस नहीं बन सके.

देव चौधरी ने यूपीएससी 2015 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया. देव कुमार हिंदी मीडियम के स्टूडेंट रहे हैं. यूपीएससी की तैयारी के दौरान हिंदी का स्टैंडर्ड स्टडी मैटेरियल सर्च करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा. इसके चलते उनके लिए इंग्लिश को भी अच्छी तरह सीखना पड़ा.

मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में देव बता चुके हैं कि उनके पिता सुजानराम शिक्षक थे. इसके चलते आर्थिक तंगी का तो सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन बार-बार मिलने वाली असफलताओं ने जरूर सबको निराश कर दिया था. हालांकि पिता जी और दोस्तों ने हिम्मत नहीं हारने दी. देव चौधरी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. देव ने यूपीएससी की तैयारी दिल्ली में रहकर की थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *