रघुवरदास को चुनाव में हराने वाले सरयू राय ने ही लालू को CM पद से हटाया था

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया रघुवर दास समेत 5 मंत्री हार गये हैं. हालांकि, अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं हुए हैं, लेकिन जो रुझान सामने आये हैं, उसमें रघुवर दास भाजपा के बागी उम्मीदवार और रघुवर मंत्रिमंडल में खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री रहे सरयू राय से 8,551 मतों से पीछे चल रहे हैं. दुमका में हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार की मंत्री डॉ लुईस मरांडी को पछाड़ दिया है, तो कोडरमा में राष्ट्रीय जनता दल के अमिताभ कुमार ने शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को हार की कगार पर पहुंचा दिया है. डॉ यादव 3,406 वोट से पीछे चल रही हैं.

रघुवर सरकार के श्रम मंत्री राज पलिवार मधुपुर विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के हाजी हुसैन अंसारी से 9,515 वोट से पीछे चल रहे हैं. जल संसाधन मंत्री राम चंद्र सहिस तो रेस से ही बाहर हो गये हैं. शाम 4:30 बजे तक के जो आधिकारिक आंकड़े हैं, उसके मुताबिक, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंगल कालिंदी 14,228 वोट से लीड कर रहे हैं. दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के मुचीराम बाउरी हैं. आजसू के रामचंद्र सहिस, जो 10 साल तक यहां के विधायक रहे, तीसरे स्थान पर चले गये हैं. वर्ष 2014 में सहिस यहां से 25,045 वोट से जीते थे.

बताते चले कि 2014 में सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव जीते थे। इसके बाद रघुवर सरकार में उन्हें खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया था। जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने की अंतिम समय सोमवार तक है, लेकिन भाजपा ने अबतक सरयू राय की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है। 

बता दें कि सरयू राय ने भ्रष्टाचार के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को जे-ल भिजवाने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *