बिहार में 2024 चुनाव की तैयारी शुरू, 32 एसडीओ, 22 एसडीपीओ का हुआ ट्रांसफर

Patna : 2024 लोकसभा चुनाव में भले अभी देर हो लेकिन लगता है कि बिहार की राजनीति में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. विपक्षी एकता को एक करने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने जमकर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. बताया जाता है कि 32 एसडीओ, 22 एसडीपीओ का ना सिर्फ ट्रांसफर किया गया बल्कि उनको नई जिम्मेदारियां दी गई. अभी कुछ दिन पहले ही कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया था. बिहार की राजनीति में पकड़ रखने वाले पत्रकारों का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अधिकारियों का ट्रांसफर शुरू हो चुका है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव और अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। छपरा, गया सदर, सीतामढ़ी सदर, शेखपुरा, अरवल, मुंगेर सदर, झंझारपुर, जयनगर, नवादा, मसौढ़ी, पालीगंज सहित 32 अनुमंडलों में नए एसडीओ बनाए गए हैं। वहीं, गूह विभाग की अधिसूचना के अनुसार तीन आईपीएस को बतौर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तैनात किया गया है। इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के 30 अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 19 एसडीपीओ और 11 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *