तेजस्वी से 9 घंटे तक सवाल करते रहे ईडी के अधिकारी, बताओ- इतनी संपत्ति कहां से आई है

नई दिल्ली- तेजस्वी से आमदनी और संपत्ति के बारे में ईडी ने नौ घंटे तक पूछे सवाल : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर से ईडी कार्यालय में प्रस्तुत हुए थे. उन से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान अधिकारियों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. उदाहरण के लिए आपके पास इतनी संपत्ति कहां से आई है. नाबालिक के बावजूद इसके करोड़ों की संपत्ति के आप मालिक कैसे बन गए.

पता चले कि ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाया था. द्वारा किए गए f.i.r. के आधार पर इजी में यादव पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार तेजस्वी यादव 10:45 पर ईटी कार्यालय पहुंचे थे और रात 9:00 बजे वहां से निकले. इस दौरान तेजस्वी यादव को भोजन के लिए 1 घंटे का ब्रेक दिया गया था.

ईडी ने तेजस्वी यादव से दो दौर में पूछताछ की। दोपहर को भोजन से पहले उनसे करीब तीन घंटे सवाल-जवाब किए गए। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव से उनकी आमदनी और परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की गई.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *