पानी और दूध से ज्यादा शराब पीते हैं लोग, एक महीने में 300 करोड़ का दारू हुआ ख़त्म

दूध और पानी से ज्यादा शराब की बिक्री, 1 महीने में 300 करोड़ की दारू पी गए साइबर सिटी के लोग

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दूध और पानी से ज्यादा शराब बिकती है. साइबर सिटी गुरूग्राम की गगनचुम्बी इमारतों के इस शहर की ये सच्चाई है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आबकारी विभाग के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. बीते 6 महीनो में अकेले गुरुग्राम से 1842 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है.

साइबर सिटी गुरुग्राम को हरियाणा की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. गगनचुम्बी इमारतें और फर्राटे भरती सड़कें इस शहर की पहचान हैं, लेकिन गुरुग्राम की एक सच्चाई और भी है. गुरुग्राम में शराब की डिमांड तेजी से बड़ी है. एक माह में 300 करोड़ से ज्यादा की शराब साइबर सिटी के लोग पी गए हैं. ये आंकड़े आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले 6 महीने के आंकड़े को दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं.

अमित भाटिया, डिप्टी कमिश्नर, एक्साइज & टैक्सेशन बताते हैं कि गुरुग्राम जिले में आबकारी विभाग के द्वारा 4 जोन बनाए गए हैं, जिसमें ईस्ट और वेस्ट जोन में शराब की सबसे अधिक बिक्री की जाती है. वर्ष 2022 से 23 के बीच की आंकड़ों की बात करें तो उससे करीबन 20% अधिक बिक्री में इजाफा वर्ष 2023 और 24 के बीच में देखने को मिला है. आबकारी विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर भी मंथन कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि बीते 6 महीने के अंदर ही 1842 करोड़ रुपए की शराब कि बिक्री अकेले गुरुग्राम शहर में हुई है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *