अभी-अभी : शरद पवार को झटका, बीजेपी में शामिल होंगे उनके भतीजे अजीत पवार, बनाया जाएगा डिप्टी CM

अजित पवार BJP में शामिल हो सकते हैं:30 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे; CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM भी मौजूद : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने रविवार को मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद वे सीधा राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। उनके साथ 30 विधायक भी मौजूद हैं।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि अजीत पवार BJP में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं उन्हें देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी CM का पद भी दिया जा सकता है। अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं और पार्टी संगठन में काम करना चाहते हैं।

अजित पवार के राजभवन पहुंचने के दौरान NCP चीफ शरद पवार पुणे में थे। उन्होंने कहा- उन्हें पार्टी विधायकों के बैठक की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, अजित पवार विपक्ष के नेता हैं तो विधायकों की बैठक बुलाने का उनहें अधिकार है। शरद पवार ने कहा कि 6 जुलाई को मैंने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है और इसमें पार्टी से जुड़े फैसलों पर चर्चा की जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *