मोदी राज में सच होने जा रहा लालू का सपना, शिवहर से मोतिहारी के बीच चलेगी ट्रेन, ₹566.83 करोड़ मंजूर

पटना 28 मार्च 2023 : एक बार फिर से मोदी के राज में बिहार के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू का सपना साकार होने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं तो ध्यान से सुनिए. सब कुछ अपने आप क्लियर हो जाएगा. कहानी थोड़ी लंबी है. उस समय बिहार में राजद सुप्रीमो अर्थात लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. शिवहर के लोग शिवहर को जिला बनाने के लिए तेजी से आंदोलन कर रहे थे. इसी बीच सीएम लालू प्रसाद यादव ने शिवहर को अलग जिला बनाने का फैसला ले लिया.

जिला बनने के बाद से ही शिवहर के लोग रेलवे स्टेशन को लेकर काफी मांग कर रहे थे. आगे चलकर यही लालू प्रसाद यादव जब मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने शिवहर से ट्रेन चलाने का फैसला लिया था. सर्वे कार्य का शिलान्यास किया था. लेकिन इसे विडंबना ना कहा जाए तो क्या कहा जाए कि मनमोहन सरकार के 10 साल और मोदी सरकार के 9 साल के बाद भी अर्थात 19 साल के बाद भी शिवहर वासियों को आज तक रेलवे सुविधा नसीब नहीं हो पाया. लगता है अब मोदी शासन में यह सपना साकार होने जा रहा है.

आज तक की खबर के अनुसार बहुत जल्द ही बाहर से मोतिहारी के बीच ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. दिन रात एक कर रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है.

शिवहर वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मिला रेलवे लाइन का तोहफा। आज़ादी के बाद से अब तक जिला था रेलवे लाइन से महरूम। ₹566.83 करोड़ की लागत से हो रहा है रेलवे लाईन का निर्माण। सीतामढ़ी से शिवहर होते हुए मोतिहारी तक जाएगी लाइन। सांसद रमा देवी ने दी जानकारी।

बताते चलें कि दशकों पूर्व बापू की कर्मस्थली मोतिहारी से माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को जोडऩे के लिए वाया-शिवहर रेलमार्ग निर्माण की पहल शुरू हुई थी। रेलवे द्वारा कार्ययोजना भी बनाई गई। लेकिन, समय बीतने के साथ ही योजनाएं दम तोड़ गई। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की सरकार ने सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेल लाइन की स्वीकृति दी थी। अक्टूबर 2007 में शिवहर समाहरणालय ग्राउंड में भव्य समारोह के बीच तत्कालीन मंत्री रघुनाथ झा की मौजूदगी में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सर्वे का शिलान्यास किया था

सीतामढ़ी से शिवहर और बापूधाम मोतिहारी तक कुल 78.92 किमी की इस परियोजना के लिए वर्ष 2007-2008 में 221 करोड़ की अनुमानित राशि खर्च करने का अनुमान था। जो बढ़कर 926.09 करोड़ हो गया।मोतिहारी-सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे परियोजना के लिए रेलवे ने वर्ष 2017 में 100 करोड़ की राशि आवंटित की थी।

सांसद रमा देवी ने बताया कि

आज का दिन शिवहर के लिए काफी ज्यादा खास एवं ऐतिहासिक है क्योंकि, मेरे लगातार प्रयास के बाद आज सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर नई रेल लाईन निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। आज माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाईन के पहले फेज मे सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर नई रेल लाईन निर्माण के लिए 566.83 करोड़ (पांच सौ छियासठ करोड़, तेरासी लाख) रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी के प्रति आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मेरे विशेष आग्रह और शिवहर के जनमानस की भावना को सम्मान देते हुये शिवहर को इतनी बड़ी सौगात दी है। क्योंकि, शिवहर देश के उन गिने-चुने जिलों में से एक है जहाँ आजादी के बाद आज तक एक किलोमीटर भी रेलवे लाइन नही है। इस रेल लाईन के निर्माण से शिवहर जैसे पिछड़े जिले का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा तथा यहाँ के नागरिकों का अपने जिले में भी रेलवे की सुविधा का चिर- प्रतीक्षित सपना साकार होगा।

Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Bihar

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *