नेपाल ने भारतीय पैसे पर लगाया प्रतिबंध, 500 और 200 का नोट नहीं लेने का सरकारी आदेश जारी

नेपाल के सरकारी कार्यालयों में नहीं लिए जा रहे पांच सौ व दो सौ के भारतीय नोट :

नेपाल के सरकारी अस्पतालों, कस्टम कार्यालयों, बैंकों और अन्य दफ्तरों में पांच सौ और दो सौ के भारतीय नोट नहीं लिए जाने से भारतीयों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि नेपाल के बाजारों में बिचौलिये मनमानी कीमत पर ये नोट बदल रहे हैं। बिचौलिये के जरिए नोट बदलने में ग्राहकों को सौ रुपये का नुकसान होता है। भारत नेपाल सीमा के पिपरौन-जटही बॉर्डर स्थित जटही भंसार कार्यालय के भन्सार अधिकृत राजेन्द्र बस्नेत ने बताया कि नेपाल के किसी भी सरकारी कार्यालयों में भारतीय 5 सौ और 2 सौ के नोट नहीं लेने का आदेश प्राप्त है।

दो हजार के नोट पहले से ही लेना बंद कर दिया गया है। चूंकि, भंसार कार्यालय के बैंक में भारतीय नोट नहीं लिए जा रहे हैं, इसीलिए भंसार कार्यालय में भी नोट नहीं स्वीकार किए जाते हैं। जटही भंसार कार्यालय अंतर्गत प्रभु बैंक के संजय कुमार लाल ने बताया कि नेपाल के किसी भी बैंक में पांच सौ और दो सौ के भारतीय नोट नहीं लिए जाने के कारण ग्राहकों से भी नहीं लिए जा रहे हैं। ऐसे में सौ रुपये के ही नोट नोट लेकर जाना भारतीयों की मजबूरी हो गई है। एक ग्राहक ने बताया कि नेपाल के बाजारों में बिचौलियों द्वारा अवैध तरीके से मनी एक्सचेंज का धंधा चलाया जा रहा है, जबकि नेपाल के सीमावर्ती शहर जनकपुरधाम में कुल 8 मनी एक्सचेंजर कंपनी की फ्रेंचाइजी चल रही है।

नेपाल के किसी भी सरकारी कार्यालयों में भारतीय पांच सौ व दो सौ के नोट नहीं लेने का आदेश प्राप्त है। भंसार कार्यालय का जो बैंक है, वहां भी ये नोट नहीं लिए जा रहे हैं। इसीलिए भंसार कार्यालय में भी भारतीय नोट नहीं लिए जा रहे हैं।– राजेन्द्र बस्नेत, भन्सार अधिकृत, भंसार कार्यालय जटही (नेपाल)

यहां उचित कीमत पर इंडियन नोट और नेपाली नोट एक्सचेंज किया जाता है। इसके बावजूद नेपाल में भारतीय पांच सौ और दो सौ के रुपये का नोट नहीं लिया जाना निराशाजनक है। सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

नेपाल में भारत के पांच सौ व दो सौ के नोट नहीं लिये जा रहे हैं। इसकी जानकारी हमें नहीं है। इस तरह का कोई निर्देश या सूचना हमें सरकार की ओर से नहीं आयी है। मैं इस मामले की जांच करवाता हूं।– अरविंद कुमार वर्मा, डीएम, मधुबनी

पांच सौ के नोट बदलने पर सौ रुपये का नुकसान नेपाल के बाजारों में बिचौलियों से पांच सौ रुपये के भारतीय नोट बदलने पर भारतीय ग्राहकों को सौ रुपये का नुकसान हो रहा है। बिचौलिये पांच सौ रुपये के भारतीय नोट के बदले नेपाली सात सौ रुपये देते हैं। जबकि, इससे पूर्व इसके लिए आठ सौ रुपये नेपाली मिलते थे। ग्राहकों का कहना है कि नेपाल के सरकारी अस्पतालों, कस्टम कार्यालयों व बैंकों में पांच सौ और दो सौ के नोट नहीं लिए जाने से उन्हें परेशानी होती है।

जनकपुर शहर में चल रही आठ मनी एक्सचेंज कंपनी जनकपुर शहर में भारतीय नोट बदलने के लिए कुल आठ मनी एक्सचेंजर कंपनी चल रहे हैं। सभी मनी एक्सचेंजर कंपनी के बोर्ड पर 1 सौ रुपये भारतीय नोट को 160 रुपये नेपाली नोट में बदलने की सूची लिखी हुई है। लेकिन बाजारों में यह नियम लागू नहीं है। ग्राहक महेश कुमार मंडल, धीरज कुमार आदि ने बताया कि अवैध तरीके से भारतीय नोट की लूट मची है। 5 सौ और 2 सौ के भारतीय नोट तो ले ही नहीं रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *