मात्र आठ दिन में साइकिल चलाकर कश्मीर से पहुंचे कन्याकुमारी, बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

नई दिल्ली, एएनआइ। कश्मीरी युवक आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच की 3600 किमी की दूरी मात्र 8 दिन में तय कर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। आदिल कश्मीर के बडगाम जिला के निवासी हैं। उन्होंने 22 मार्च सुबह 7.30 बजे श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर से अपनी सफर की शुरुआत की और 30 मार्च सुबह 9 बजे कन्याकुमारी पहुंच गए।

23 वर्षीय आदिल तेली ( Adil Teli) ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी साइकिल के जरिए तय की और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड (Guinness Book of World Record) में अपना नाम दर्ज कर लिया। आदिल ने बताया, 22 मार्च को मैंने अपना सफर शुरू किया था। इससे पहले 6 माह तक अमृतसर में मैंने ट्रेनिंग ली।

आदिल ने यह दूरी 8 दिन 1 घंटे और 37 मिनट में तय की। उन्होंने कहा, मैं केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे लिए नया बनिहाल-काजीगुंड सुरंग खोल दिया। सफर के दौरान मैंने अनेकों कठिनाइयों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी क्योंकि मेरा मकसद पुराने रिकार्ड को तोड़ना था। मैंने यह दूरी 8 दिन 1 घंटा 37 मिनट में तय कर नया रिकार्ड बनाया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *