बिहार के इस IAS को सलाम, ठेले पर जाकर खाया पूरी-जलेबी, जग लेकर पानी पिया और बिल दिया

देसी अंदाज में दिखे बिहार के ये IAS… फुटपाथ पर जलेबी पूरी का चखा स्वाद तो बिना ग्लास के जग से ही पिया पानी : अक्सर लोगों के मुंह से आपने सुना होगा बिहार के आईएएस अधिकारी लोग अच्छे नहीं होते हैं. हरदम पावर के नशे में चूर रहते हैं. ना तो वे गरीब को गरीब समझते हैं और ना किसी की कदर करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिनकी कहानी और सादगी सुनकर आप बरबस कह उठेंगे अगर कोई आईएएस अधिकारी होता है तो ऐसा ही होना चाहिए. उस आईएएस अधिकारी का नाम है डॉक्टर एस सिद्धार्थ. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी है.

सोशल मीडिया में इन दिनों सिद्धार्थ का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ठेले पर जाकर वे पूरी जलेबी खाते हुए दिख रहे हैं. खाना खाने के बाद देसी स्टाइल में खुद से जग उठा कर उन्होंने पानी पिया. बाद में गरीब ठेले वाले से बिल पूछ कर बिल चुकता किया.

पंजाब केसरी की खबर के अनुसार IAS अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ गया की सड़कों पर आम आदमी की तरह घूमते हुए दिखाई दिए। उन्होंने नगर निगम के गाड़ी चालक से बात की फिर सड़क किनारे खड़े एक रिक्शा चालक के पास पहुंच गए। साथ ही रिक्शा वाले की जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश भी की। इसके बाद थोड़ी दूरी पर ठेले पर लोगों को नाश्ता करते देख वहां पहुंच गए और खुद भी जलेबी पूरी का स्वाद चखने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने देसी अंदाज में बिना ग्लास के जग के सहारे पानी भी पिया।

IAS अधिकारी साधारण लोगों के साथ बिताया समय
बता दें कि आम लोगों की दिनचर्या के साथ रुबरु होने के बाद वह वापस लौट आए। उन्होंने न केवल साधारण इंसान की तरह लोगों के साथ समय बिताया बल्कि अपने लाव लश्कर को छोड़कर उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *