नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले सोनू सूद, पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर लगाये जा रहे कयास

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शुक्रवार को होने वाली मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात नई दिल्ली में होनी है। हालांकि, किस विषय को लेकर यह मुलाकात है, इसपर सोनू सूद या आम आदमी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।

लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव से इस मुलाकात को जोड़ कर देखा जा रहा है। भारत के पांच राज्यों में अगले पांच साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस संदर्भ में पूर्व मंत्री एवं शिअद के नेता सेवा स‍िंह सेखवां से मुलाकात की। और उनको पार्टी ज्‍वाइन करवाई है। पंजाब में किसी बड़े चेहरे की तलाश आम आदमी पार्टी को अभी भी है। ऐसी कई वजहे हैं जिसको लेकर यह कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी की तलाश सोनू सूद के रूप में खत्म हो सकती है।


बता दें की कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने अपनी एक खास पहचान भी बनाई है। लॉकडाउन में फंसे करीब डेढ़ लाख लोगों को सोनू सूद ने उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की थी। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आम जनता के संपर्क में लगातार बने हुए थे और लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजदूरों की सहायता करने की वजह से वो काफी चर्चा का विषय बने रहे थे।
सोनू सूद का पैतृक निवास भी पंजाब के मोगा में है। फिर यह बात तो साफ है कि अगर आम आदमी पार्टी सोनू सूद को इस वक्त अपने साथ मिलने में कामयाब हो जाती है। तो यह ‘आप’ के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। सोनू सूद अगर आम आदमी पार्टी ज्वायन करते हैं तो, उन्हें निश्चित तौर पर सोनू सूद को बड़ा चेहरा बनानकर पंजाब चुनाव में उतारा भी जा सकता है। चर्चा यह भी है कि आम आदमी पार्टी सोनू सूद को सीएम का चेहरा घोषित कर सकती है। अभी तक तो अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद की इस मुलाकात के सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *