गरीब कर्ज लेते है तो उनकी सम्पत्ति जब्त हो जाती है, अमीरों के हजारों करोड़ लोन माफ़ हो जाते है : सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों के लोन लेकर ना चुकाने वाले डिफाल्टरों के मामले में RBI पर उठाए सवाल हैं। कोर्ट ने आज एक सुनवाई में कहा कि लोग सरकारी बैंकों से हजारों करोड़ लोन लेकर डिफाल्टर हो जाते हैं और कंपनियों को बंद कर देते हैं और खुद दीवालिया घोषित कर देते हैं। वहीं, कई गरीब किसान हैं जो थोड़ा सा पैसा उधार लेते हैं और उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाती है।

चीफ जस्टिस ने कहा कि RBI बैंकों का रेगुलेटर भी है और उसे देखना होता है कि जनता का पैसा कहां जा रहा है। क्या आपके पास ऐसा कोई तरीका है कि आप बैंकों के गलत तरीके से लोन दिए जाने पर कार्रवाई हो सके।

कोर्ट ने कहा कि बैंक कैसे ऐसे व्यक्ति को लोन दे सकते हैं जिनके लोन चुकाने की उम्मीद ही ना हो। ये जानते हुए भी कि जो संपत्ति वो गिरवी रखते हैं वो पहले ही किसी के पास गिरवी रखी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *