15 दिन के अंतराल पर दूसरा ग्रहण, दुनिया में मच सकती है उथल-पुथल

15 दिन के अंतराल में पड़ने जा रहा दूसरा कंकणाकृती सूर्य ग्रहण विश्व के लिए बेहद हानिकारक माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने कहा कि जब भी 15 दिन के पश्चात पुन: ग्रहण लग जाए तो यह देश और विश्व के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता.

लइन दिनों पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. 2 साल से ज्यादा समय होने के बाद भी स्थिति सुधरते- सुधरते अचानक से बिगड़ने लग रही है. इसकी बड़ी वजह लोगों की लापरवाही तो है ही, साथ ही साथ ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, वायुमंडल और ग्रह मंडल में लगातार हो रहे बदलाव भी इस महामारी को थमने नहीं दे रहे हैं.

इसका सबसे प्रत्यक्ष उदाहरण लगातार पड़ रहे ग्रहण भी हैं. 2021 की शुरूआत के साथ ही 26 मई को पहला चंद्र ग्रहण पड़ा और इस ग्रहण के असर को खत्म हुए 15 दिन भी नहीं बीते थे कि 10 जून को दूसरा ग्रहण में पड़ने जा रहा है. यह ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगने वाला है. जिसका प्रभाव ज्योतिष शास्त्र में अच्छा नहीं बताया जा रहा है. जानकारों का साफ तौर पर कहना है कि ग्रहण का अर्थ ही अशुभ होता है, वह भी 15 दिन के अंतराल में लगने वाले ग्रहण से मानव जीवन पर भी गहरा असर पड़ता है.

कंकणाकृती सूर्य ग्रहण
ज्योतिषाचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने बताया कि 10 जून दिन गुरुवार ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को कंकणाकृती सूर्य ग्रहण है. ग्रहण का प्रारंभ भारतीय समयानुसार दिन में 1:43 बजे तथा मोक्ष सायंकाल 6:41 बजे होगा. यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तर पूर्वी भाग, उत्तरी एशिया और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा, लेकिन जब भी 15 दिन के पश्चात पुन: ग्रहण लग जाए तो यह देश और विश्व काल के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता.

इसलिए धर्म-कर्म से जुड़े सभी कार्य बिना किसी रोक-टोक से जारी रहेंगे. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ईश्वर पर आने वाले कष्ट को कम करने के लिए लोगों को भजन-कीर्तन के साथ ही पूजा पाठ भी करना चाहिए. इससे अलग-अलग राशियों पर होने वाले दुष्प्रभाव का असर भी कम होता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *